किसान अगर आधे खर्चे में खेतों में ड्रिप सिस्टम लगाना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर पर कैसे अनुदान मिलेगा-
ड्रिप सिस्टम के फायदे
किसान अगर ड्रिप सिस्टम से खेतों में सिंचाई करते हैं तो पानी की बहुत ज्यादा बचत होती है। लगभग आधा पानी किसान बचा लेते हैं और उत्पादन बढ़ता है। क्योंकि फसल की जरूरत के अनुसार उन्हें पानी मिलता है, साथ ही साथ खरपतवार कम होती है। क्योंकि सभी जगह खेत में पानी नहीं जाता है, तो इसलिए खरपतवार निकालने का भी खर्चा बच जाता है। जिसमें आपको बता दे की ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट और मिनी स्प्रिंकलर पर सरकार 45-55% तक अनुदान दे रही है।
ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर अनुदान
किसान अगर ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम खेतों में लगवाना चाहते हैं तो उनके पास सुनहरा मौका है। 45 से 55% तक अनुदान मिल रहा है। यानी कि आधा खर्च सरकार उठा लेगी। कीमत कितनी पड़ेगी और अनुदान कितना मिलेगा इसके लिए किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
दरअसल मध्य प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को यह अनुदान दिया जा रहा है। जिससे किसान कम खर्चे में आधुनिक खेती कर सके। पानी की बचत कर सके। तथा कम पानी, लागत में बढ़िया उत्पादन प्राप्त कर सके। योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिनके पास से खेती योग्य जमीन है।
आवेदन कैसे करें
सब्सिडी पर ड्रिप सिस्टम खेतों में लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए पंजीकृत किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने पंजीयन नहीं किया है तो पहले वह पोर्टल पर अपना पंजीयन करना होगा। उसके बाद आवेदन जमा कर सकते हैं। 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 21 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें चयनित किसानों का नाम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े- किसानों के ऊपर हुई पैसों की बारिश, धान के किसानों को 15 हजार रु प्रति एकड़ दे रही सरकार, अन्य फसलों पर 10 हजार रु, जानिए योजना