गेहूं की फसल में कितनी बार डालना है यूरिया खाद जान ले वर्ना हो सकता है फसल को नुकसान

गेहूं की फसल में कितनी बार डालना है यूरिया खाद। आइए इसका सही तरीका विस्तार से जानते है। पूरे देश भर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। गेहूं की फसले खेतों में नजर आने लगी है। ऐसे में किसानों को फसलों के प्रति कई तरह की सावधानियां बरतनी होती है। गेहूं की फसलों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है वरना पैदावार से लेकर फसल अच्छी होने तक हर चीज पर प्रभाव पड़ता है।

गेहूं की बुवाई के बाद अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए लोग गेहूं की फसल में खाद देते हैं लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि सही मात्रा में खाद देना ही फसलों के लिए सही होता है वर्ना आपकी फसल को भी नुकसान हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़े: दुनिया की अतरंगी दिखने वाली इस सब्जी की खेती भर देगी आपके घर में पैसों का खजाना, जाने क्या है सब्जी का नाम

गेहूं की फसल में खाद डालने का सही तरीका

1. गेहूं की फसल को किसकी बुवाई के 15 से 20 दिन के बाद में पहला और 45 दिन के बाद में दूसरा पानी देना है दूसरे पानी के बाद में आपको यूरिया का छिड़काव करना है।

2. आपको दूसरी बार 80 दिनों में और तीसरी बार लगभग 90 से 100 दिनों में यूरिया खाद गेहूं की फसल में देना होगा।

3. इसके बाद तीसरी बार की खाद में पौधे और गेहूं के अच्छे मोटे दाने तैयार होंगे इसके लिए आपको सही समय पर इसको खाद देना बहुत आवश्यक है।

4. इस प्रकार अगर आप सही-सही समय पर सही दिनों के अंतराल में गेहूं की फसल को खाद देंगे तभी आपकी फसल सही तरह से पैदावार देगी और अच्छा मुनाफा कमा कर देगी।

यह भी पढ़े: किसानों पर आई मुसीबत! खेतों में हो रही पोषक तत्वों की कमी जमीन बनती जा रही बंजर, ऐसे करें पुनः खेत को तैयार, पैदावार होगी डबल

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment