बनना है फकीर से अमीर, तो ऐसे करें मोती की खेती, नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ, यहां जाने मोती की खेती के बारे में पूरी जानकारी। क्योकि हर कोई कर सकता है मोती की खेती से कमाई।
मोती की खेती करके किसान होंगे मालामाल
जिनके पास जमीन कम है, वह मोती की खेती कर सकते हैं। इसके बारे में हम पूरी जानकारी अभी लेंगे। लेकिन आपको बता दे कि मोती की खेती में अच्छा खासा मुनाफा है। यह एक बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं। यानी कि इसे कोई भी कर सकता है। फिर वह चाहे किसान हो या कोई भी इंसान। मोती की खेती करके वह कुछ निश्चित समय में पैसा डबल कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि मोती की खेती कैसे करते हैं, और इसकी खेती में कितना निवेश करने पर कितनी कमाई होगी।
मोती की खेती कैसे होती है
मोती की खेती बहुत ही कम जमीन में कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे कि मोती की खेती एक तालाब में की जाती है। अगर आपके पास तालाब नहीं है तो आप एक जमीन में तालाब खुदवा सकते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा तलाब पर दी जा रही सब्सिडी योजना का लाभ उठाकर। कम खर्चे में तालाब खुदवा सकते हैं, और फिर मोती की खेती के लिए सबसे पहले ट्रेनिंग ले लेंगे। ताकि इसकी खेती अच्छे से कर सकते और निवेश का पैसा बर्बाद ना हो।
ट्रेनिंग में सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद सीप लेकर आने हैं। फिर उन सीपों को 2 दिन तक खुले पानी में छोड़ना होगा। जब उन्हें अच्छे से धूप और हवा पानी लग जाएगा तो उनकी मांसपेशियां ढीली हो जाएगी। उसके बाद उनकी सर्जरी करनी होती है, और सेट में महीन छेंद करके उसमें रेत डाला जाता है। रेत डालने के बाद सीप से एक पदार्थ बाहर निकल आएगा। उसके बाद आपको सीप बैग में रखना है और तालाब में छोड़ देना है। इसके बाद 10 से 15 महीने के बीच में ही मोती बनकर तैयार हो जाएगा। फिर आप इसे बेंच सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि मोती की खेती में निवेश और कमाई कितनी है।
मोती की खेती में निवेश और कमाई
मोती की खेती में निवेश और कमाई की बात करें तो इसमें अगर मोती की बहुत कम कीमत भी मिल रही है तो उससे पैसा डबल होता है। जी हां आपको बता दे कि अगर इसमें मोती बेहद सस्ते दाम में भी बेचेंगे तो भी 5 लाख पैसा खर्च करेंगे तो उससे 10 लाख रुपए की कमाई होगी। लेकिन ऐसा नहीं है कुछ-कुछ मोतियों की कीमत 300 तो कुछ की 10,000 रु तक होती है। तो यह उस पर निर्भर है कि आपका तालाब से किस तरह के मोती निकल रहे हैं। अगर बढ़िया मोती रहे तो इससे अंधाधुंध पैसा कमाया जा सकता है।
लेकिन निवेश की बात करें तो मुख्य रूप से ₹100 तक का एक मोती में खर्च आता है। लेकिन अगर ₹200 में भी वह मोती जाता है तो 5000 की मोती की खेती करने पर 5 लाख का निवेश और 10 लाख की कमाई होगी। यानी कि यहां पर ₹5 लाख का मुनाफा मिल रहा है। इस तरह आप समझ सकते हैं कि एक मोती में खर्च 100 का ही आएगा लेकिन उससे कमाई 300 से लेकर 10000 तक की हो सकती है। इस तरह मोती पर निर्भर है कि वह कैसा निकलता है। उसकी कीमत बाजार में कितनी मिलती है। लेकिन अगर कम से कम भी देखा जाए तो भी पैसा डबल हो रहा है।
यह भी पढ़े- महिला की जागी सोई किस्मत, ऐसे लगाई नर्सरी, एक साल में 4 लाख की कमाई, जानिये कैसे