कीटों को जड़ से खत्म करेगी सबसे खतरनाक जैविक दवा, 50 रुपये की लागत से घर पर बनाएं पॉवरफूल जैविक दवा, जानिए जैविक दवा बनाने की विधि

कीटों को जड़ से खत्म करेगी सबसे खतरनाक जैविक दवा, 50 रुपये की लागत से घर पर बनाएं पॉवरफूल जैविक दवा, जानिए जैविक दवा बनाने की विधि l

नीमास्त्र  घोल

आज हम खेत पर हमला करने वाले फल चूसने वाले कीट को साफ करेंगे, जो हरी फसल पर आकर चिपक जाता है। चाहे वह हरी इल्ली हो या कोई और तरह का कीट। यह हमारे पौधे की नाजुक पत्तियों और फूलों को नुकसान पहुंचाते है। अब हम इसके खिलाफ लड़ेंगे नीमास्त्र  घोल बनाकर। नीमास्त्र  का पेस्ट बनाकर l उस नीमास्त्र का स्प्रे करेंगे तो सारे चूसने वाले कीट पूरे खेत से गायब हो जाएँगे। जब फसल हरी हो और अच्छे से फूल रही हो तो उस समय नीमास्त्र का स्प्रे करें।

नीमास्त्र बनाने की सामग्री

नीमास्त्र बनाने के लिए 5 किलो नीम के पत्तों को पानी में अच्छे से पीसना है। इतना पीसना है कि पत्ते पूरी तरह से पिस जाएँ। इन्हें मिक्सी में नहीं पीसना है, ओखली में पीसना है। इसके बाद आपको इसमें 500 ग्राम गाय का मूत्र मिलाना है। गाय का मूत्र जितना पुराना होगा, उतना ही अच्छा होगा। इसमें 2 किलो देसी गाय का गोबर मिलाएँ। गाय जितना कम दूध देगी, गोबर उतना ही अच्छा होगा।

यह भी पढ़े – धान के किसानों के लिए आखिरी मौका, 1.29 लाख रु का मिलेगा लाभ, जानें आवेदन की प्रक्रिया

नीमास्त्र बनाने की विधि

इन सभी चीजों को मिलाने के बाद आपको इसे 24 घंटे के लिए किसी प्लास्टिक के ड्रम या घड़े में भरकर रखना है। याद रखें कि जब आप इसे मिट्टी के बर्तन या प्लास्टिक के बर्तन में रखते हैं तो आपको इसे छाया में रखना है। इसे ऊपर से अच्छी तरह से बंद करके बांध दें। इस सारे घोल को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इसे छान लें।

गोबर और पत्ते समेत सब कुछ छानकर पानी में मिला लें। आपका 100 लीटर पतला पानी तैयार हो जाएगा और फिर आपको इस पूरे पानी को एक एकड़ में लगी फसल पर छिड़कना है। इसे पूरे खेत में चारों तरफ घुम-घुम कर छिड़क दें ताकि सारे कीड़े और चूसने वाले लार्वा पूरी तरह से साफ हो जाएं।

नीमास्त्र को बनाने की लागत

नीम का इस्तेमाल करके कुछ दवाइयाँ बनाई जाती हैं और आज अगर आप बाज़ार में जाकर नीम का तेल माँगेंगे तो वहाँ आपको 700-800 लीटर नीम का तेल मिलता है l कोई स्प्रे ले आए तो उसका खर्चा आपको दो हज़ार रुपए आएगा। किसान भाई इसको घर में भी आसानी से घर में भी तैयार किया जाता है। जिसका खर्च सिर्फ ₹50 आता है और यह कीटनाशक दवा वाकई बहुत बढ़िया है।

यह भी पढ़े – ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए, मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब, Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।