18000 किसानों को 78 करोड रुपए का लाभ मिल चुका है। बाकी के किसानों को जल्द ही उनका पैसा मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं किस जिले के किसानों को हुआ फायदा-
किसानों के खाते में आए 78 करोड रुपए
खेती में कई तरह के खर्चे आते हैं। जिसमें किसानों को फसल अच्छी नहीं मिलती तो उन्हें नुकसान हो जाता है। फसल अच्छी ना मिलने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की आंधी-तूफान, बारिश या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा जिससे फसल खराब हो जाती है। इसके अलावा रोग-बीमारी या अन्य कोई भी कारण जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन नहीं मिलता। ऐसे में सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है। किसान अगर फसल का बीमा करवा लेते हैं तो उन्हें बाद में बीमा क्लेम करने पर उसे नुकसान की भरपाई हो जाती है। किसानों को मुआवजा मिल जाता है।
जैसे कि हरियाणा के सिरसा जिले के किसानों को पिछले साल नुकसान हुआ था। खरीफ सीजन 2024 में उन्हें फसल नुकसान होने का दुख झेलना पड़ा था। लेकिन उन्होंने बीमा करवाया था। जिसके वजह से 18000 किसानों के खाते में 78 करोड़ 19 लाख रुपए का लाभ मिला है। इस तरह आप देख सकते हैं किसानों का बीमा क्लेम होने में समय जरूर लगा है लेकिन हां बहुत किसानों के खाते में पैसे आ गए है। चलिए जानते हैं किन फसलों के पैसे आए हैं और किन फसलों के आने बाकी है।

इन किसानों को अभी है इंतजार
इस तरह अगर फसल खराब होती रही तो किसानों को खेती से फायदा नहीं होगा। जिससे किसान खेती भी छोड़ सकते हैं। लेकिन फसल का बीमा करा लेते है तो आर्थिक नुकसान नहीं होगा। बीमा कंपनियां किसानों का सहयोग कर रही है। हालांकि किसानों को इसके लिए धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा था। आपको बता दे की सिरसा के लगभग 15 गांव के किसानों की फसल खराब हुई थी और अच्छी बात है कि उन्होंने उसका बीमा करवाया था। बीमा कंपनियों ने संदेह लगाई है और इस संदेह को जल्दी खत्म किया जा सकता है। क्योंकि कृषि अधिकारियों द्वारा मीटिंग होगी, जिसमें बीमा क्लेम का फायदा भी किसानों को जल्द मिल सकता है।
आपको बता दे कि खरीफ 2024 में किसानों ने नरमा कपास, धान, बाजरा और सरसों जैसी फसलों का बीमा कराया हुआ था। करीब 82000 किसानों ने बीमा के लिए आवेदन किया हुआ है। जिसमें से कृषि विभाग द्वारा नरमा कपास की फसल का बीमा दिया गया है। बाकी फसलों के किसानों को जल्दी बीमा का लाभ मिल सकता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद