किसान रोजाना 100 लीटर दूध बेचकर कमा रहा लाखों रुपए, संतोष सिंह ने बनाया गाय पालन को कमाई का जरिया

किसान रोजाना 100 लीटर दूध बेचकर कमा रहा लाखों रुपए, संतोष सिंह ने बनाया गाय पालन को कमाई का जरिया

किसान कर रहा गाय पालन

आज के समय में लोग केवल कमाई का जरिया देखते हैं इस बात का ध्यान नहीं रखने की कौन सा काम बड़ा है और कौन सा छोटा और यह बात सच भी है कि कोई काम छोटा नहीं होता और कोई काम बड़ा नहीं होता है। आज हम आपको सुल्तानपुर के कैसे किस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम संतोष सिंह है। किसान सालों से कई नस्लों की गायों का पालन करके दूध से लाखों रुपए कमा रहा है।

संतोष सिंह ने बताया कि वह रोजाना 100 लीटर दूध बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाता है। आइए अब हम आप को बताते हैं कि यह किसान दूध बेचकर कैसे लाखों रुपए कमाता है।

यह भी पढ़े: गेहूं की बुआई नहीं की तो कर ले इन पांच किस्मो में से एक की खेती अभी भी है समय, जाने इस पांच किस्मों के नाम

किसान के पास कई नस्लों की गाय

सुल्तानपुर के इस किसान के पास कई नसों की गाय मौजूद है जिसमें सभी गए ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए पहचानी जाती है। इतना ही नहीं इन गए के दूध से कई फायदे होते हैं जिसके चलते इसकी बिक्री ज्यादा होती है। इस किसान के पास जिन नस्लों की गाय हैं उनका नाम कुछ इस प्रकार है- गिर गाय, साहीवाल गाय, होल्सटीन फ्रिजियन के साथ ही जर्सी गाय भी है। इन सभी गायों से यह किस रोजाना 100 लीटर दूध निकलता है और बेचता है।

यह भी पढ़े: इस नस्ल की गाय का पूरे उत्तर प्रदेश में है बोलबाला, मार्केट में इस गाय की कीमत लगती है लाखों में, देती है 30 लीटर रोजाना दूध

गायों के दूध से इतनी होती है कमाई

सुल्तानपुर के किस संतोष सिंह के पास टोटल 25 गाय हैं जिनका पालन करके वह रोजाना 100 लीटर दूध निकालते हैं और मार्केट में बेचते हैं। आपको बता दे यह किस रोजाना इस दूध के जरिए ₹3000 की कमाई करता है इतना ही नहीं हम महीने भर में₹100000 की कमाई कर लेता है। इस प्रकार संतोष सिंह ने दूध को अपने कमाई का जरिया बना लिया है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment