kisan mela: हजारों किसानों को मिल रहे फ्री बैटरी चलित स्प्रे पम्प, उन्नत बीज प्राप्त करने का है बढ़िया मौका।
kisan mela
किसानों के लिए बड़ा अच्छा मौका है। सरकार किसान मेला लगाकर कई काम चीजे बाँट रही है। किसान मेला कई राज्यों में लगता है। जहाँ पर किसानों को कृषि यंत्रों और नई किस्मों के साथ आमदनी बढ़ाने की जानकारी देती है। जिसमें आज हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हो रहे जिला स्तरीय किसान मेला सह संगोष्ठी कार्यक्रम की, यहाँ पर किसानों को बैटरी से चलने वाली स्प्रे पंप और मसाला फसलों, विभिन्न सब्जियों के उन्नत बीज के साथ दवाएँ आदि चीजे दी जा रही है।
यहाँ पर राज्य के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित थे। जिन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से होने वाले लाभ के बारें में बताया।
देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें सरकार द्वारा उन्नत किस्मों के बीज, कृषि यंत्र और दवाएँ आदि उपलब्ध कराई जाती है। तब चलिए जानते है यह मेला कितने दिन लगेगा किन किसानों को लाभ मिलेगा। इसके आलावा एक बड़ी घोषणा के बारें में भी जानेंगे।
हजारों किसानों को होगा लाभ
हजारों की संख्या में किसानों को लाभ होगा। यह मेला एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पौध उत्पादन योजना के तहत लगाया जा रहा है। यह चार दिन का किसान मेला है। जिसमें पहले दिन घाटीगाँव विकासखंड के करीब 248 किसान भाग लेंगे। जिन्हे नि:शुल्क बैटरी चलित स्प्रे पम्प के साथ-साथ धनिया, मिर्च, टमाटर, के साथ मसाला फसलों के उन्नत बीज और दवाएँ दी जायेगी। यह मेला 14 अक्टूबर को भितरवार विकासखंड में लगा था जब 142 किसान थे। फिर 15 अक्टूबर को डबरा विकासखंड के 201 किसान थे और अब 16 अक्टूबर को मुरार विकासखंड के 189 किसानों को लाभ मिलेगा। इस तरह एक दिन और यह मेला लगेगा।
हाई टेक नर्सरी बनेगी
किसानों को कई तरह के लाभ देने के बाद यहाँ पर एक और बड़ा ऐलान किया। जिससे कई किसानों को लाभ होगा। बता दे कि यहाँ पर है उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रदेश में संभागीय स्तर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा सभी सुविधाओं वाली हाईटेक नर्सरी बनेगी। जिसपर काम हो रहा है। इस तरह नर्सरी से किसानों को जुड़ने का मौका मिलेगा तो बड़ा लाभ होगा।
यह भी पढ़े- खाली पड़ी जमीन में लगा दे ये 5 पेड़, 10 साल में करोड़ों रुपए बरसने लगेंगे