किसान भाई ने 2 एकड़ खाली पड़ी जमीन में की ओल की खेती, हरेंद्र कुमार को 4 लाख का हुआ मुनाफा, जाने इनके खेती का तरीका

किसान भाई ने 2 एकड़ खाली पड़ी जमीन में किया ओल की खेती, हरेंद्र कुमार को 4 लाख का हुआ मुनाफा, जाने इनके खेती का तरीका।

2 एकड़ जमीन में खेती

कई ऐसे किसान भाई होते हैं, जो धान, गेहू, चना, मक्का के खेती करते है और कई किसान ऐसे होते है जो आलू , टमाटर, भिंडी, आदि की सब्जी की खेती करते है। कई किसान बाजार में डिमांड के हिसाब से अपने खेत में खेती करते हैं। जिस कारण उन्हें कम समय में ज्यादा मुनाफा हो जाता है और कीमत भी अच्छी खासी बाजार में मिल जाती है। ये कंद की खेती होती है। इसको अलग तरीके से लगाया जाता है।

किसान हरेंद्र कुमार की सफलता की कहानी

पूर्णिया जिला के हरदा पंचायत के नया टोला ठाडा ग्राम के किसान हरेंद्र कुमार है। ओल की खेती से 10 वर्षों से मुनाफे कमा रहे है। वह अपने लगभग 2 एकड़ खेत में ओल की खेती किया है। यह स्वादिष्ट होता है एवं इसे खाने पर जीभ पर लगने का डर नहीं होता। ओल की खेती करने में किसानों को कम मेहनत करना पड़ता है। उन्होंने बताया ओल की खेती वो हर साल 4 लाख तक मुनाफा कमा लेते है।

यह भी पढ़े ये है दुनिया का सबसे दुर्लभ और चमत्कारी फूल, लाखों में बिकता है इसका इत्र, खेती कर होगा शानदार मुनाफा, जाने फूल का नाम

कैसे करे ओल की खेती

खेत की पहली जुताई मिट्टी दो-तीन बार देशी हल से अच्छी तरह जोते। मिट्टी को मुलायम तथा भुरभुरी बना लेना चाहिए। प्रत्येक जुताई के बाद खेत में हल चलाकर समतल कर दें। बुआई के सात से आठ माह के बाद जब पत्तियाँ पीली पड़ कर सूखने लगती है। तब फसल खुदाई के लिए तैयार हो जाती है। खुदाई के तरह कंदों की अच्छी तरह मिट्टी साफ़ करे। दो-तीन दिन धूप में रखकर सुखा लें। चोट ग्रस्त कंद को अलग कर लें। इसके बाद कंद को किसी हवादार भण्डार गृह में लकड़ी के मचान नीचे लकड़ी के सहारे से खड़ा करते है फिर उसके ऊपर जालीनुमा बनाते है लकड़ी से ही, मचान के ऊपर रखते है जिसे हवा ओल में लगे। इस प्रकार ओल को पांच से छ: माह तक आसानी से भण्डारित किया जा सकता है।

ओल की खेती से मुनाफा

किसानों के लिए ओल की खेती भी बहुत मुनाफे की खेती होती है। बाजार में अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। ओल का अधिकतम वजन 10 से 15 किलो तक का होता है। किसानों के लिए काफी मुनाफा वाली फसल है। ओल का उत्पादन एक एकड़ में 120 से 150 क्विंटल तक हो सकता है. बाज़ार में ओल की कीमत 3 से 4 हज़ार रुपये प्रति क्विंटल है। एक एकड़ की खेती से 3 से 4 लाख रुपये की आमदनी आसानी से हो सकती है।

यह भी पढ़े- दुनिया की सबसे विचित्र सब्जी के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, डाइट में करें शामिल सेहत में दिखेंगे गजब के फायदे, जानिए नाम और फायदे

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।