लाखो किसानों को सुबह-सुबह मिला बड़ा तोहफा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग किया स्वीकार

लाखो किसानों को सुबह-सुबह मिला बड़ा तोहफा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग किया स्वीकार। चलिए क्या सरकार का ऐलान।

लाखो किसानों को सुबह-सुबह मिला बड़ा तोहफा

खेती में किसान भाई सिर्फ मेहनत ही नहीं करते हैं बल्कि लागत भी आती है। यानी कि बिना पैसे खर्च किए कोई भी खेती किसान नहीं कर सकता। लेकिन अगर किसान के अनाज की बाजार में उचित कीमत नहीं मिलती है तो कभी-कभी लागत भी नहीं निकल कर आती है। इसलिए किसान चिंतित रहते हैं। लेकिन अब किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार की तरफ से अच्छी खबर आ गई है।

दरअसल सोयाबीन के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दे की सरकार अब एसपी पर सोयाबीन खरीदेगी। जिसमें कई राज्यों को यह लाभ मिलेगा। जिसमें कुछ राज्यों को तो पहले ही सूचना मिल चुकी है। लेकिन आज मध्य प्रदेश के सोयाबीन के किसानों को यह सूचना प्राप्त हुई है कि अब उनकी फसल की खरीदी एमएसपी पर सरकार करेगी। चलिए आपको बताते हैं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए क्या कहा है।

यह भी पढ़े- इस फल की खेती के लिए 45 हजार रु दे रही सरकार, किसानों के आय में होगा इजाफा, जानें कहाँ करें आवेदन

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बड़ा संदेश देते हुए उनको राहत दी है। उन्होंने कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके लिए किसान की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर है। वह बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के किसान बहुत चिंता में थे क्योंकि सोयाबीन एमएसपी से कम में बिक रही थी। लेकिन अब उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की अनुमति दी जा चुकी है। कल रात को मध्य प्रदेश सरकार से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद का प्रस्ताव उन्हें मिला था जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है।

आपको बता दे की 10 तारीख को ही मध्य प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसकी मंजूरी अब मिल गई है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश में बहुत ज्यादा सोयाबीन का उत्पादन होता है। देश का लगभग 60 फ़ीसदी सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश ही कर रहा है। चलिए जानते हैं वह राज्य कौन से हैं जिन्हें पहले ही है खुशखबरी मिल चुकी है।

इन राज्यों को पहले मिली खुशखबरी

मध्य प्रदेश के सोयाबीन के किसानों को तो राहत की खबर मिल गई है। लेकिन आपको बता दे कि इससे पहले और भी राज्य हैं जिन्हें यह खबर मिल चुकी है। दरअसल हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र और कर्नाटक की जहां पर अत्यधिक मात्रा में सोयाबीन का उत्पादन होता है और इन राज्यों में भी सोयाबीन के खरीदी एमएसपी पर की जाएगी।

यह भी पढ़े- किसानों को ₹4000 देगी सरकार, लॉन्च हो गई शानदार योजना, यहां से करें आवेदन खाते में आएंगे पैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद