किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रु दे रही सरकार, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ, जानिए क्या है योजना।
सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रु दे रही सरकार
किसानों के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें सिंचाई से जुड़ी भी कुछ योजनाएं हैं। जिससे किसानों को फसलों को समय-समय पर पानी देने को मिलता है। साथ ही पर्यावरण में प्रदूषण भी नहीं होता है। इस तरह की एक योजना है ‘पीएम कुसुम योजना’ . बता दे कि उत्तर प्रदेश के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 60% की सब्सिडी पर सोलर पंप लगाने पर मिल रही है तो चलिए जानते हैं कितने हॉर्स पावर का मोटर पर कितने लाख रुपये सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिल रही है।
2 से 10 हॉर्स पावर तक की मोटर पंप पर सब्सिडी
मोटर पंप की क्षमता के अनुसार किसानों को सब्सिडी जा रही है। जैसे कि दो हॉर्स पावर क्षमता वाला जो मोटर पंप है उस पर 1.03 लाख रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। क्योंकि इसमें लागत 1,71,700 रु तक की आती है। जिसमें किसान को 63686 रुपए देने होंगे। बाकी का खर्चा सरकार की तरफ से रहेगा। सोलर पंप लगवाने में किसानों को फायदा है। वही बात करें 10 हॉर्स पावर वाले सोलर पंप की तो इसमें सरकार की तरफ से 2.66 लाख रुपए किसानों को सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। जबकि लागत 5 लाख 57 हजार आ रही। जिसमें किसान को बाकी खर्चा उठाना पड़ेगा। सोलर पंप लगवाकर किसान जब भी चाहे अपने खेत में सिंचाई कर सकते हैं।
बिजली बिल की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन में कमी देखी जा रही है और हर दिन 95000 लीटर डीजल की भी बचत हो रही है और सरकार किसानों को 60% के साथ अच्छी खासी मदद कर रही है। किसान इसका फायदा उठा सकते हैं और सालों तक मुफ्त के बिजली प्राप्त कर सकते हैं।
सब्सिडी के लिए यहां से करें आवेदन
सोलर पंप पर अगर सब्सिडी लेकर किसान कम खर्चे में सोलर पंप लगाकर खेतों में फसलों की समय पर सिंचाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। आपको बता दे की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यहां पर किसानों को लाभ मिलेगा। जिसके लिए किसान भाई सोलर पंप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों से आवेदन मांग रही है आपको बता दे की 2017-18 से अभी तक 72000 से अधिक किसानों ने सोलर पंप सब्सिडी योजना का लाभ उठाया है।