किसानों को मिली बड़ी सौगात, इस खेती के लिए ₹1 लाख दे रही सरकार, यहाँ से करें आवेदन, राज्य के किसानों को मिलेगा लाभ। चलिए जानें कैसे।
किसानों को मिली बड़ी सौगात
किसान भाइयों के लिए आज हम एक बड़ी योजना की जानकारी लेकर आये है। जिससे किसान लाखो-करोड़ों में कमाई कर पाएंगे। अगर आपका भी सपना है खेती से मालामाल होने का तब बता दे की सरकार आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजना चला रही है। जिसमें से आज हम बिहार सरकार की योजना की बात कर रहे है। इस योजना का नाम उद्यानिक क्लस्टर विकास योजना (Horticultural Cluster Development Scheme) है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद की जायेगी चलिए बताते है कैसे।
उद्यानिक क्लस्टर विकास योजना
इस योजना के अंतर्गत वह किसान जो नींबू, अमरूद, आंवला, बेल, गेंदा, पपीता के आलावा लेमन ग्रास जैसे पौधो और पेड़ो की खेती करेंगे तो राज्य सरकार उन्हें सब्सिडी देगी। जिसमें सरकार क्लस्टर में बागवानी योजना के द्वारा गांव में करीब 25 एकड़ से ज्यादा बागवानी फसल लगाने पर फायदा देगी। यहाँ पर किसानों को 65:35 के दो किस्तों में लाभ मिलेगा। चलिए जानें आवेदन के बारें में।
आवेदन के बारें में यहां जानें
इस योजना का लाभ बिहार राज्य के किसानों को मिलेगा। जिसके लिए आप बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। यह रही आपके लिए साइट https://horticulture.bihar.gov.in . इसके आलावा आप जिला स्तर सहायता निदेशक, उद्यान और मुख्यालय में जाकर वहां पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।