किसानों को बांटे जा रहे हैं कुफरी चिप्सोना किस्म के आलू के बीज, खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, आलू किसान हर हाल में बनेंगे मालामाल।
किसानों को बांटे जा रहे हैं आलू के बीज
आलू के किसान अगर उन्नत किस्म के आलू लगाएंगे तो उन्हें अधिक मुनाफा होगा। जिसमें राज्य सरकार ने वाणिज्यिक किस्म के आलू लगाने के लिए किसानों को सलाह दी है। कुफरी चिप्सोना किस्म के उन्नत बीज किसानों की आय में वृद्धि कर सकते है। इसी लिए राज्य सरकार इसके बीज के साथ इन्हे लगाने के लिए ट्रेनिंग भी दे रही है। चलिए आपको बताते है यह लाभ किन किसानों को मिल रहा है।
इन किसानों का हुआ चयन
दरअसल हम बिहार के किसानों की बात कर रहे है। बिहार के कुछ किसानों के लिए केंद्र से आलू के उन्नत बीज मांगे है। जिसमें बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभाग ने आलू प्रजनक बीज 1470 क्विंटल मांगे है। इस तरह आलू के किसानों को यहाँ पर लाभ मिल रहा है। जिसमें कृषि मंत्री ने आलू उत्पादक किसानों के साथ बैठक करके जानकारी दी है। यहाँ पर 150 हेक्टेयर से आलू के कुफरी चिप्सोना-1 किस्म की खेती होगी। जिसके लिए बीज बिहार राज्य बीज निगम द्वारा मिलेगा। बता दे कि कुल सात जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा चलिए इनके बारें में जानते है।
इन सात जिलों के किसान हुए निहाल
आलू की खेती करने वाले किसानों को बढ़िया नस्ल के आलू के बीज दिए गए ताकि उन्हें इससे पहले अधिक कमाई हो। जिसमें गया जिले में 30 हेक्टेयर में कुफरी चिप्सोना किस्म के आलू लगाएं जाएंगे। साथ ही मानपुर, गुरुआ, नालंदा, गया टाऊन, और टनकुप्पा प्रखंड में करीब 15 हेक्टेयर में कुफरी चिप्सोना की खेती होगी। इसके आलावा औरंगाबाद,पटना, सारण, समस्तीपुर और वैशाली आदि के किसानों को आलू के कुफरी चिप्सोना-1 दिए जा रहे है। यहाँ पर किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि कोई चूक न हो। बढ़िया उत्पादन मिले।
यह भी पढ़े- Desi Jugad: किसान ने लगाया गजब का दिमाग, खेतों से हो गया मच्छरों का सफाया, जानिए कैसे