गरीब किसानों को अमीर बना देंगी ये 5 सब्जियां, 2 एकड़ जमीन से 7 लाख रु की कमाई, जानिये कम समय में ज्यादा कमाई कैसे करें

गरीब किसानों को अमीर बना देंगी ये 5 सब्जियां, 2 एकड़ जमीन से 7 लाख रु की कमाई, जानिये कम समय में ज्यादा कमाई कैसे करें।

2 एकड़ जमीन से 7 लाख रु की कमाई

कम जमीन में भी अगर सही तरीके से, सही समय वाली खेती की जाए तो लाखों में आमदनी ली जा सकती है। जिसमें आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जहां पर अगर आप 2.5 एकड़ जमीन में भी खेती करेंगे तो 6 से 8 लाख रुपए की कमाई यहां पर हो जाएगी तो चलिए जानते हैं कि अक्टूबर-नवंबर में किन पांच सब्जियों की खेती करके तगड़ी कमाई की जा सकती है।

इस समय लगाएं ये 5 सब्जियां

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए इस समय कौन सी सब्जी लगाने पर अधिक मुनाफा किसान भाई प्राप्त कर सकते हैं।

  • अगर आप ढाई एकड़ जमीन में खेती करने जा रहे हैं तो इसके पांच हिस्से करके कई सारी फसलों को लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।
  • जिसमें एक हिस्से में किसान मटर की खेती कर सकते हैं। मटर का भाव हमेशा अच्छा मिलता है। सर्दियों में मटर की खूब डिमांड रहती है। बाजार में मटर की बिक्री आसानी से और अच्छी कीमतों पर हो जाती है। 90 से 100 दिन की यह फसल होती है। 45 से 50 दिन के भीतर इससे कमाई होने लगती है। यानी कि एक से डेढ़ महीने के भीतर ही आपको इस फसल से पैसे मिलने लगेंगे।

यह भी पढ़े-बकरी और मुर्गी पालन का ऐसा सुपरहिट जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, 100 बकरे + 400 मुर्गी, सिर्फ 1 मजदूर चला रहा पूरा फार्म, जानिये कैसे

  • दूसरी फसल में हम प्याज की बात कर रहे हैं। प्याज रबी के सीजन में भी लगाई जा सकती है। तब आधा एकड़ की जमीन में आपको प्याज की खेती करके 100 क्विंटल का अगर उत्पादन प्राप्त करते हैं तो कितनी भी कीमत कम मिले ₹10 भी मिले तो भी ₹100000 से कमाया जा सकता हैं।
  • इसके बाद बात करें लहसुन की तो, लहसुन में थोड़ा सा रिस्क इसमें है किसानों को। लेकिन फिर भी आधा एकड़ की जमीन में लहसुन लगा सकते हैं। कीमत हो सकता है कि 2025 में किसानों को 7500 से 12000 प्रति क्विंटल तक मिल जाए।
  • इसके अलावा अक्टूबर में किसान भाई खीरा की खेती भी कर सकते हैं। मेड में मल्चिंग विधि से खीरा की खेती कर सकते हैं। जिसमें बेड पर बुवाई करेंगे, एक बेड की चौड़ाई 2.5 फीट की रहेगी और दो बेड की दूरी 5 फिट रख सकते हैं और जिगजैग तरीके से की खेती कर सकते हैं।
  • इन सबके अलावा किसान के पास और भी कई सब्जियां है। जैसे कि फूल गोभी और धनिया की वह इंटरक्रॉपिंग कर सकते हैं। पत्ता गोभी और मूली की भी खेती कर सकते हैं। मेथी भी लगा सकते हैं। यह भी कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसले हैं। इनकी कीमत थोड़ी कम भी मिलेगी तो इंटरक्रॉपिंग के वजह से नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद