किसानों को 10 हजार रु देगी सरकार, खेत में लगाएं खाद की खान, जानिये योजना और आवेदन की प्रक्रिया

किसानों को 10 हजार रु देगी सरकार, खेत में लगाएं खाद की खान, जानिये योजना और आवेदन की प्रक्रिया।

किसानों को 10 हजार रु देगी सरकार

इस लेख में हम किसानों को एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत उन्हें ₹10000 की सब्सिडी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत फायदे हैं, लेकिन किसान तक इसकी जानकारी पहुंचे इसलिए सरकार ₹10000 की राशि रख रही है। ताकि किसान इसकी तरफ आकर्षित हो।

जैसा कि आप जानते हैं खेती में अधिक पैदावार लेने के लिए किसान रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे किसान को भले उत्पादन अधिक मिलता है लेकिन वह अनाज सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। रासायनिक खाद से खेत की मिट्टी बर्बाद हो रही है, आने वाले समय में मिट्टी बिल्कुल खराब हो जाएगी। इसीलिए सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। जिससे किसानों को एक नहीं अनेक फायदे हैं।

फिर भी सरकार किसानों के आर्थिक मदद कर रही है। ताकि शुरुआत में अगर पैदावार कम भी मिले तो भी किसान को नुकसान किसी तरीके से ना हो। तो चलिए आपको बताते हैं यह किस राज्य सरकार की योजना है, इसके अंतर्गत लाभ क्या मिलेगा, इच्छुक किस आवेदन कैसे करें, लाभार्थियों की कितनी संख्या होगी, क्योंकि निश्चित संख्या निर्धारित की गई है।

योजना का नाम और मिलने वाला लाभ

दरअसल हम राजस्थान राज्य सरकार की योजना की बात कर रहे हैं। इस योजना का नाम है गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना। इस योजना के अंतर्गत किसानों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने पर सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जा रही है। जिसमें वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने पर लागत का 50% यानी कि सीधा-सीधा आधा खर्च सरकार उठाएगी। यहां पर के ₹10000 की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी। लेकिन इस यूनिट से किसान को खाद मिलेगी। जिसे वह अपने खेतों में इस्तेमाल कर पाएंगे और रासायनिक खाद का खर्चा बच जाएगा।

इस यूनिट में किसान अपने पशुओं के गोबर से खाद बना पाएंगे, उसका भी इस्तेमाल हो जाएगा। खाद अधिक होता है तो बिक्री करके कमाई भी कर पाएंगे। जैविक खाद का इस्तेमाल करेंगे, तो खेत की मिट्टी अच्छी होगी, अनाज भी सेहत के लिए फायदेमंद होगा, किसी तरह की बीमारी भी नहीं फैलेगी। चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ प्रत्येक ब्लॉक के कितने किसानों को मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: आलू का जादू देखना है तो गुड़हल में 1 आलू का ये उपाय करें, गुच्छो में आएंगे फूल, पत्तियों से ज्यादा फूलों की होगी संख्या

लाभार्थी किसानों की संख्या जानें

कुछ निश्चित संख्या किसानो की रखी गई है कि कितने किसानों को लाभ मिलेगा। जिसमें कुल मिलाकर 48 जिलों के लगभग 378 ब्लॉक के 18900 किसान चयनित होंगे। जिसमें सामान्य वर्ग के 12627 और एससी एसटी के क्रमशः 3202, 3071 किसान चयनित होंगे। हर ब्लाक के 50 किसान को यहां पर लाभ दिया जाएगा और उन्हें यह ₹10000 की सब्सिडी मिलेगी। चलिए जानते हैं आवेदन कैसे करेंगे।

आवेदन यहाँ करें

आवेदन करना बहुत आसान है। इस योजना का लाभ किसान बड़े आसानी से उठा सकते हैं। योजना का नाम जैसा कि हमने पहले भी बताया गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना है। जिसके लिए किसान अपने पास के ईमित्र या राज्य किस साथी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

अगर आपके पास गाय, भैंस है या फिर जैसे कि राजस्थान में ऊंट का पालन किया जाता है तो ऊंट है तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर केंचुआ खाद बनाने की यूनिट लगाई जा रही है। इसलिए हर यूनिट में किसान को 8 से लेकर 10 किलो केचुआ डालना होगा। केचुआ आपको उन लोगों से मिल जाएगा जो पहले से वर्मी कंपोस्ट खाद बना रहे हैं।

यह भी पढ़े- सभी किसानों के पास होगा खुद का ट्रैक्टर, पीएम किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना का उठाएं लाभ, जानिए पात्रता

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment