किसानों के लिए राहत की खबर, फसलों की सिंचाई के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत, 10 घंटे की मिलेगी बिजली

किसानों के लिए राहत की खबर, फसलों की सिंचाई के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत, 10 घंटे की मिलेगी बिजली।

किसानों के लिए राहत की खबर

फसलों की अगर सही समय सिंचाई न की जाए तो किसानों को उत्पादन कम मिलता है, या फसल सूख जाती है। इसलिए राज्य सरकार किसानों की मदद करने के लिए अब लंबे समय तक बिजली देने के लिए तैयार है। ताकि किसानों को फसलों की सिंचाई करने में कोई रुकावट ना आए। तब चलिए जानते हैं कि किस राज्य के किसानों को राहत की खबर मिली है और कहां 10 घंटे की बिजली सरकार देने जा रही है।

10 घंटे की मिलेगी बिजली

दरअसल गुजरात के किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है और राज्य के ऊर्जा मंत्री का कनुभाई देसाई ने ही बताया है कि मुख्यमंत्री जी ने किसानों के लिए बड़ा अच्छा फैसला लिया है और कच्छ, सौराष्ट्र के किसानों को लाभ होने वाला है। उन्हें 8 घंटे नहीं अब पूरे 10 घंटे की बिजली मिलेगी। जिससे मूंगफली के साथ अन्य फसलों के किसानों को बड़ा लाभ होने वाला है।

इस तरह अब कच्छ, लालपुर, मानावदर, जाम जोधपुर, वंथली, केशोद, मांगरोल, मेंदरडा, के साथ-साथ मालिया हटिना जिलों में 10 घंटे की बिजली मिलेगी। जिससे अब धान, जीरा के साथ-साथ मूंगफली की भी फसल बढ़िया तैयार होगी। चलिए जानते हैं सौर ऊर्जा से कितना किसानों को लाभ यहां पर मिलेगा।

यह भी पढ़े- अक्टूबर में ये 2 फसल लगाएं, एक एकड़ से 3 से 4 लाख कमाएं, नए किसानों के लिए है मुनाफे का सौदा

सौर ऊर्जा से 75 फीसदी मिलेगी बिजली

सौर ऊर्जा से किसानों को बहुत ही ज्यादा लाभ हो रहा है। आपको बता दे कि सौर ऊर्जा उत्पादन से कृषि क्षेत्र को 75 फीसदी बिजली दी जा रही है और प्रदेश के 20.10 लाख कृषि उपभोक्ताओं में से करीब 16.01 लाख कृषि उपभोक्ताओं को पूरे दिन बिजली मिलती है। इस तरह सौर ऊर्जा किसानों के लिए वरदान बन चुका है। आपको बता दे की दिन मे सुबह 5:00 से लेकर रात के 9:00 तक किसानों को बिजली मिलेगी। ताकि खेतों में पानी की कमी होने से फसल सूखने ना पाए।

यह भी पढ़े- आलू की खेती से 60 लाख का टर्नओवर, रामलखन जी से जानिये किस आलू की खेती कैसे करें तो नुकसान नहीं फायदा हो

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद