किसानों के लिए दिल खोलकर खर्च करेगी सरकार, इस फसल पर 1 हजार रु का बोनस, जानें क्या है योजना। जिससे किसानों को होगा दो-दो फायदे।
किसानों के लिए दिल खोलकर खर्च करेगी सरकार
किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र से लेकर कई राज्य सरकार भी विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। जिसमें आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश के किसानों की, आपको बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के लिए एक लाभकारी योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत किसानों को ₹1000 का बोनस दिया जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की, चलिए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़े- सरकार आधा खर्चा उठाएगी आप करेंगे मौज, डेयरी खोलने के लिए 50% की मिल रही सब्सिडी, यहाँ करें आवेदन
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 15 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है और इस योजना के अंतर्गत किसानों को मोटे यानी कि श्री अन्न की खेती करने पर ₹1000 का बोनस प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाएगा। दरअसल इसमें 10 रु किलो के हिसाब से दिया जाएगा। इसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो गया है। तब जो किसान मोटे अनाज की खेती करते हैं उन्हें प्रति क्विंटल के हिसाब से ₹1000 का बोनस का लाभ प्राप्त होगा।
यहां पर किसानों को सिर्फ बोनस ही नहीं मिल रहा है बल्कि बढ़िया क्वालिटी के बीच भी मिलेंगे। जिससे किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके। यह बोनस का पैसा किसानों के सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा। इसके अलावा सरकार का ऐलान है कि किसानों से कोदो, कुटकी एमएसपी रेट पर खरीदेंगे और इसकी मार्केटिंग की भी व्यवस्था करेंगे। यानी कि किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार बाजार की व्यवस्था कर देगी। चलिए जानते हैं गेहूं पर कितना बोनस मिलेगा और एमएसपी रेट क्या है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
मोटे अनाज के एमएसपी रेट में बढ़ोतरी भी की गई है। आपको बता दे की साल 2023-24 में रागी का एमएसपी रेट 3846 रुपए प्रति क्विंटल था। लेकिन अब साल 2024-25 का रागी का एमएसपी भाव 4290 है। इसके अलावा कोदो, कुटकी भी इसी एमएसपी रेट पर खरीदे जाएंगे और इनका किसानों को बोनस मिलेगा। साथ ही साथ सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि अब धान पर भी किसानों को बोनस मिलेगा। गेहूं पर एमएसपी रेट पर खरीदी करेगी और बोनस 125 प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा।
यह भी पढ़े- पूरे गांव को फ्री मिलेगी बिजली, 5 सालों तक बिजली बिल शून्य होगा, घर हो या खेत बिजली बिल से मुक्ति