किसान छोटी-सी सब्जी लगाके रोजाना कमा रहे ₹2000, ATM की तरह आ रही काम, जानिये कैसे करें खेती

किसान छोटी-सी सब्जी लगाके रोजाना कमा रहे ₹2000, ATM की तरह आ रही काम, जानिये कैसे करें खेती। जिससे हो सके मालामाल।

छोटी-सी सब्जी की खेती में है कमाई

आजकल किसान पारंपरिक खेती के बजाय मौसमी सब्जियों की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्हें मौसमी सब्जियों की खेती करने में ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। लागत भी कम होती है। जिसमें आज हम एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में जानने वाले हैं जिससे किसान रोजाना 2 से ₹3000 की कमाई कर रहे हैं। दरअसल हम परवल की खेती के बात कर रहे हैं। परवल बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। यही वजह है कि बाजार में इसकी बढ़िया कीमत मिलती है।

कुछ किसानों का कहना है कि एक साथ कई सब्जियों की खेती कर लेते हैं। लेकिन उन्हें परवल की खेती में ज्यादा फायदा है। उनके लिए एटीएम की तरह काम करती है तो चलिए जानते हैं इसकी खेती कैसे करें और यह भी जानेंगे कि इससे एक दिन में कितनी ज्यादा कमाई हो रही है।

किसान छोटी-सी सब्जी लगाके रोजाना कमा रहे ₹2000, ATM की तरह आ रही काम, जानिये कैसे करें खेती

यह भी पढ़े- 1 महीने में 60 हजार रु कमा के किसान बना धनवान, पीले फूलों की खेती से जागी सोई किस्मत, बता दिया कमाई का तरीका

परवल की खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने परवल की खेती के बारे में अहम जानकारी।

  • परवल की खेती गर्म एवं अधिक आद्रता वाली जलवायु में की जाती है।
  • परवल की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी बढ़िया मानी जाती है।
  • जिसमें मिट्टी में जल निकासी की व्यवस्था बढ़िया होनी चाहिए।
  • परवल की बुवाई बीज और तने दोनों से की जाती है। लेकिन बीज से बुवाई करने में किसानों को ज्यादा फायदा नहीं होता। जबकि तना से बुवाई करने पर उन्हें ज्यादा फायदा है।
  • जिसमें परवल के तने के टुकड़े करके बुवाई करते हैं। ज्यादातर मादा कलम होते हैं। जबकि 5 से 10% इसमें नर लता भी मिलाई जाती है। तभी परागण बढ़िया होता है और उपज भी अच्छी होती है।
  • परवल की खेती के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए किसानों को एक हेक्टेयर में करीब 200 से ढाई सौ क्विंटल सड़ी गोबर खाद खेत में डालनी चाहिए। इसके बाद जुताई करके अच्छे से मिला देना चाहिए।
  • परवल की खेती में सिंचाई की बात करें तो एक बार कलम लगाने के बाद सिंचाई करना चाहिए। उसके बाद 8 से 10 दिन बीतने के बाद में सिंचाई कर सकते हैं। लेकिन अगर सर्दियों में परवल की खेती करते हैं तो 15 से 20 दिन के भीतर पानी डालना चाहिए जबकि गर्मियों में 10 से 12 दिन में सिंचाई कर सकते हैं। तब पानी के ज्यादा जरूरत होती है। अगर पानी की कमी है तो आप ड्रिप सिंचाई विधि अपना सकते हैं।

रोजाना कमा रहे ₹2000

परवल की खेती से होने वाली कमाई की बात करें तो किसान अगर 1.5 बीघा जमीन पर खेती करते हैं तो 1 दिन में ही एक कुंटल पैदावार मिल जाती है। जिससे रोजाना ₹2000 की कमाई हो जाती है। परवल की कीमत की बात करें तो 30 से ₹40 प्रति किलो के हिसाब से परवल जाता है। औसतन कीमत 30 रुपए तक होती है। अगर एक हेक्टेयर में परवल की खेती किसान करते हैं तो सालाना 8 से 10 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। जिसमें अगर किसान हरित खाद का इस्तेमाल करके खेती करते है तो 20 हजार की लागत में खेती कर सकते है।

यह भी पढ़े- पति ने दिया साथ तो पत्नी ने रच दिया इतिहास, खाद-बीज की दुकान खोल किसानों की कर रही मदद, यहां से ली ट्रेनिंग

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद