Kisaan ka Jugaad: 0% खर्चे के बीज बोने का ऐसा जुगाड़ देख लोग हुए दीवाने, किसान भाई ने खुरापाती दिमाग लगाकर सिर्फ 3 चीजों से बनाया कमाल का बह्रमास्त्र

On: Wednesday, July 10, 2024 3:02 PM
Kisaan ka Jugaad

Kisaan ka Jugaad: 0% खर्चे के बीज बोने का ऐसा जुगाड़ देख लोग हुए दीवाने, किसान भाई ने खुरापाती दिमाग लगाकर सिर्फ 3 चीजों से बनाया कमाल का बह्रमास्त्र

Kisaan ka Jugaad

सोशल मीडिया की इस दुनिया में किसान भाई तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर अपना काम बहुत ही ज्यादा आसानी से कर लेते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान ने सिर्फ कुछ चीजों की मदद से बीजों को आसानी से लगाने का बहुत ही तगड़ा जुगाड़ बताया है। जिसे देखने के बाद आपकी भी नजरे खली की खुली रह जाएंगे। आईये देखते हैं किसान भाई का कमाल का जुगाड़।

शख्स ने बनाया कमाल का बह्रमास्त्र

तो दोस्तों वीडियो में आपको नजर आ रहा होगा किसान भाई ने कुछ चीजों की मदद से इस जुगाड़ को बनाया है और वह आसानी से अपने खेत में बीजों को लगा पा रहे हैं। किसान ने इस जुगाड़ को तैयार करने के लिए पहले एक प्लास्टिक की बोतल का आगे का हिस्सा काट कर इसमें नीचे एक पाइप को जोड़ा है और पाइप के नीचे एक धार वाले एंगल को जोड़ा है जिससे बीज आसानी से सीधे खेत के अंदर जा पाए और और किसान भाई का काम भी आसान हो पाए दोस्तों इस जुगाड़ से किसी भी फसल के बीजों को आप आसानी से लगा सकते हैं वह भी बिना किसी खर्च और बिना ही मेहनत के।

जुगाड़ देख इंप्रेस हुए किसान

सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर और किसान भाइयों के भी यह जुगाड़ काफी ज्यादा काम आ रहा है जिससे उनके बीज लगाने की झंझट खत्म हो गई है। उन्हें न ही तो कोई खर्च करना पड़ रहा है और ना ही श्रम लगाना पड़ रहा है जिससे वह आसानी से अपने खेत में इस जुगाड़ वाले यंत्र से बीजों को लगा पा रहे हैं।

यह वीडियो सभी किसान भाइयों की बहुत ही काम आया है। इसलिए कई किसान भाई इस जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस भी हुए हैं और लोगों ने इस वीडियो में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी है जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुए जा रहा है।

देखें Video

Kisaan ka Jugaad

यह भी पढ़ें जी हाँ! शख्स ने कमाल के जुगाड़ू दिमाग से बना डाला भैंसों का शावर, अब पानी की बचत के साथ भैंस देगी ढेर सारा दूध…

Leave a Comment