किसान का बेटा एक कदम आगे, दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र, Video में देखिए कैसे

On: Saturday, July 27, 2024 3:26 PM
किसान का बेटा एक कदम आगे, दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र, Video में देखिए कैसे

किसान का बेटा एक कदम आगे, दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र, Video में देखिए कैसे फटाफट होगी निराई। जिसे बनाना है बेहद आसान।

किसान का बेटा एक कदम आगे

कई ऐसे किसान है जिनके बेटे और ज्यादा खेती किसानी में जुनून दिखाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हम लेकर आए हैं। जिसमें किसान के बेटे ने गजब का टूल बनाया है। जिससे खरपतवार निकालना बेहद आसान हो जाएगा। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके वजह से हम आपको इसे दिखाने जा रहे हैं, और इसमें बताई गई जानकारी से आप भी काम कम मेहनत में कर पाएंगे।

दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र

अगर दिमाग लगाया जाए तो हर काम आसान हो जाता है। क्योंकि कुछ ना कुछ ऐसे जुगाड़ निकल ही आते हैं जिससे काम को और ज्यादा आसान किया जा सकता है। जिसमें आज के वीडियो में किसान के बेटे ने दिमाग लगाकर घास हटाने की अद्भुत मशीन बनाई। क्योंकि वह अपने घरवालों को काम करते देखते थे तो उन्हें लगता था कि वह खरपतवार निकालने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए अगर कोई ऐसा यंत्र बना दिया जाए जिससे कम मेहनत में फटाफट घास निकल जाए तो काम आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़े- स्मार्ट किसानों के लिए देसी जुगाड़, दो दिन का काम घंटों में निपटाएं, Video में देखें जुगाड़ वाले भैया का नया जुगाड़

Video में देखिए कैसे फटाफट होगी निराई

नीचे लगे वीडियो में देखिये उन्होंने कैसे घास निकालने का नया यंत्र बना दिया है। जैसा कि आप जानते हैं की घास खुरपी या फिर फरुहा से घास निकालते हैं लोग, लेकिन इन दोनों में मेहनत ज्यादा लगती है। खुरपी छोटी होती है और घास निकालने में ज्यादा मेहनत लगती है तो उन्होंने दिमाग लगाकर फरुहा से ही एक नया यंत्र बना दिया। जिसमें उन्होंने बीच से लोहा काटकर अलग कर दिया। ये यंत्र बनाने में करीब 200 का खर्चा आएगा। तो चलिए देखते हैं कैसे।

अगर आपको घास निकालने का यह यंत्र पसंद आया हो तो अन्य किसान भाइयों को यह लेख शेयर करके उन्हें भी इसे बनाने के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- बाप रे बाप! 2 एकड़ की धान-गेंहू जैसी फसल 1 घंटे में काट देगी ये मशीन, Video में देखें कैसे काटकर बांध भी रही है

Leave a Comment