किसान भाई सिर्फ 1 रु देके कराएं फसल का बीमा, उपज मिले या हो नुकसान नहीं होगा घाटा, इन 4 राज्यों के किसान उठायें लाभ। जानिये क्या है सरकार की योजना कब मिलता है फसल बीमा का फायदा।
सिर्फ 1 रु देके कराएं फसल का बीमा
इस बात से हर कोई सहमत है कि देश का पेट किसान भरता है। लेकिन अगर खेती किसानी कभी-कभार उपज ना मिलने से किसान को नुकसान हो जाता है। ऐसे में किसन की लागत भी नहीं निकल पाती है। इसलिए सरकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत अगर किसानों को कुछ निश्चित कारणों से अगर उपज नहीं मिलती है तो सरकार मुआवजा देती है। लेकिन इसके लिए किसानों को फसल बीमा करना पड़ेगा।
आपको बता दे की चार राज्यों के किसानों को सिर्फ ₹1 में फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। तो चलिए पहले हम यह जानते हैं कि आखिर फसल बीमा का लाभ किसानों को कब मिलता है, और वह चार जगह के कौन-से किसान है जो ₹1 में अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
कब मिलता है फसल बीमा का फायदा
फसल बीमा योजना का लाभ भी किसानों को कुछ निश्चित कारणों के आधार पर ही मिलता है। जिसमें आपको बता दे कि अगर फसल ओलावृष्टि, बाढ़, सूखा, तूफान, भूस्खलन, बिजली गिरने, चक्रवात आने आदि के कारण बर्बाद होती है तो बीमा कंपनी द्वारा किसानों को मुआवजा मिलता है। लेकिन इसके लिए किसानों को फसल बीमा करवाना होगा। तो चलिए जान लेते हैं कि किन राज्यों के किसानों को₹1 में फसल बीमा कराया जा रहा है।
यह चार किसान उठायें लाभ
खरीफ फसलों की बुवाई किसान कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा भी खरीफ फसलों का बीमा कराया जा रहा है। जिसमें आपको बता दे की महाराष्ट्र, उड़ीसा, मेघालय, और पुडुचेरी के किसानों के फसलों का सिर्फ ₹1 में फसल बीमा कराया जा रहा है। इस तरह खरीफ फसलों का बीमा सिर्फ दो प्रतिशत में किसान कर सकते हैं। वही रबी की फसल की बात करें तो 1.5% ही प्रीमियम देना पड़ता है। लेकिन वह किसान जो बागवानी कर रहे हैं उन्हें प्रीमियम पांच प्रतिशत देना होगा। लेकिन यह बेहद कम राशि है। बाकी का 90% सरकार देती है।