किसान ऐसे करें नकली यूरिया की पहचान, नहीं तो ठग लेगा दुकानदार, पैसे जाएंगे पानी में, जाने असली यूरिया खाद की 3 पहचान।
नकली यूरिया बेंच ठग लेगा दुकानदार
फसल से अच्छी उपज लेने के लिए किसान यूरिया खाद का इस्तेमाल करते हैं। यूरिया खाद किसानों के बीच बहुत प्रचलित है और अभी रबी का सीजन आने वाला है। जिसमें किसान नई फसलों को इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए कई किसान पहले से ही खाद स्टोर करने लगे हैं तो अगर आप भी यूरिया खरीदने जा रहे हैं तो बता दे कि कई राज्यों में नकली यूरिया खाद बिक रही है।
इसलिए सरकार किसानों से अनुरोध कर रही है कि आप असली यूरिया की पहचान करें। नकली यूरिया में पैसे खर्च न करें। दुकानदार आपको ठग सकते हैं। तब चलिए असली यूरिया के बारें में बताते है, जिससे खुद जान सके कि आप जो ले रहे हैं वह असली है या नकली।
असली यूरिया कैसे पहचाने
नीचे लिखे 3 बिंदुओं के अनुसार कीजिये असली-नकली यूरिया की पहचान।
- किसान असली यूरिया देख कर भी पहचान सकते है वह सफेद चमकदार होती है। उनका आकार भी एक समान और गोल दाने में होता है। अगर दाने छोटे-बड़े या टेढ़े-मेढ़े हैं और रंग गंदा या सफेद नहीं है तो वह मिलावटी यूरिया हो सकती है। उसे ना खरीदें।
- इसके आलावा एक और तरीका है कि यूरिया की शुद्धता जांचने का, जिसमें क्या करना है कि यूरिया के कुछ दाने में पानी में डालने है। अगर वह शुद्ध यूरिया है तो पानी में पूरी तरह से घुल जाएगा। क्योकि यूरिया घुलनशील होती है।
- असली यूरिया पहचानने के लिए आप यूरिया को गर्म तवे पर रख दीजिये। अगर वह पिघल जाती है तो वह शुद्ध है। आपको बता दे कि शुद्ध यूरिया तवे पर तेज आंच में रखने पर अवशेष तक नहीं बचता है। जिससे उसकी शुद्धता का पता चल जाता है।