किसान AI की मदद से खेतो में बवाल मचा देंगे, अधिक पैदावार के साथ कम समय-मेहनत में होगा पूरा खेत का काम

किसान AI की मदद से खेतो में बवाल मचा देंगे, अधिक पैदावार के साथ कम समय-मेहनत में होगा पूरा खेत का काम।

किसान AI की मदद से खेतो में बवाल मचा देंगे

इस समय एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चारों तरफ छाई हुई है। इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में किया जा रहा है जैसे की शिक्षा, मेडिकल, वाहनों आदि लेकिन अब इसका इस्तेमाल खेती में भी होगा। जी हां आपको बता दे कि एआई की मदद से किसान फसल से ज्यादा उपज ले सकेंगे। कई तरह की समस्याओं से बच सकेंगे। कम समय में पूरा काम कर सकेंगे। आपको बता दे कि कई राज्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फसलों को उगाया जा रहा है और इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं एआई आखिर खेती में काम कैसे करेगी।

यह भी पढ़े- पशुपालक 156 रु में लाखो के नुकसान से बचे, यह सरकारी योजना आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, गाय-भैंस और भेड़-बकरी सभी पर फायदा

जानिये AI खेती के लिए कैसे आएगी काम

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) खेती के किस-किस काम में आएगी।

  • AI की मदद से किसान भाई अपनी फसल से पहले के मुकाबले अधिक उत्पादन प्राप्त कर पाएंगे। जिससे किसानों को अधिक फायदा होगा।
  • इससे किसानों को मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी। जिससे किसान मौसम के मार से बच सकते है। पहले से सतर्क हो सकते है। इसके साथ ही बुवाई, सिंचाई, और कटाई भी उचित समय पर कर पाएंगे और कोई नुकसान उन्हें नहीं होगा।
  • इतना ही नहीं एआई फसलों में लगने वाली बीमारी और कीटों के बारें में भी किसानों को बताएगी। जिससे किसान सही उपचार कर पाएंगे। सही समय पर सही दवा दे पाएंगे।
  • इससे किसानों को अपनी फसल की गुणवत्ता सुधारने और बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे किसान भाई उन्नत फसल प्रबंधन कर पाएंगे। यह किसानों को सही फसल का चुनाव करने में भी मदद करेगी।
  • किसानों के खेतो के काम भी इसकी सहायता से किये जा सकते है। क्योकि स्वचालित खेत उपकरण आ गए है। जिसमें AI वाला ट्रैक्टर, हार्वेस्टर खेतों में स्वचालित तरीके से काम करेंगे। जिससे जुताई, बुवाई के साथ-साथ यह कटाई भी कर देंगे। फिर किसानों का काम बिना मेहनत के हो जाएगा।
  • इसकी मदद से किसान फसलों के लिए सही सिंचाई और पोषक तत्वों का प्रबंधन कर पाएंगे। क्योकि AI बता देगी कितनी मात्रा में पानी और खाद फसलों को देना है। जिससे अधिक खर्चा भी नहीं होगा।

यह भी पढ़े- इस फल की खेती के लिए 45 हजार रु दे रही सरकार, किसानों के आय में होगा इजाफा, जानें कहाँ करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद