अंधाधुंध फूल देगा पौधा, माली ने बताया पौधा लगाते समय मिट्टी कैसे तैयार करें, कीटों के लिए क्या करें और पानी कब दें

अंधाधुंध फूल देगा पौधा, माली ने बताया पौधा लगाते समय मिट्टी कैसे तैयार करें, कीटों के लिए क्या करें और पानी कब दें। अगर मान ली बात तो नहीं होगी फूलों की कमी।

पौधा भरेगा फूलों से

फूलों का पौधा लोग हरियाली के साथ-साथ फूलों की सुंदरता से बगिया और घर की खुद खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लगाते हैं। लेकिन अगर पौधा बढ़िया से फूल नहीं देता है तो वह निराश हो जाते हैं। मगर आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप अपने पौधे से ज्यादा फूल ले सकते हैं। यह बेहद साधारण से टिप्स हैं। लेकिन इसे बागवानी करने वाले लोगों को मदद मिलेगी। क्योंकि माली ने खुद उनके बारे में जानकारी दी है तो चलिए जानते हैं बिना किसी मेहनत के अपने पौधे से ज्यादा फूल कैसे लेते हैं।

पौधा लगाते समय मिट्टी कैसे तैयार करें

यहां पर सबसे पहले माली ने यह बताया है कि पौधे में मिट्टी कैसे मिलाना चाहिए। क्योंकि मिट्टी से ही पौधे को पोषण मिलता है तो उन्होंने बताया कि पौधा लगाने के लिए बेहतर समय जून से जुलाई के बीच का होता है। इस समय आप पौधा लगाएंगे तो वह बढ़िया से लग जाएगा और मिट्टी तैयार करते समय आप मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट के साथ-साथ रेत मिलाये। यह दोनों बहुत जरूरी होते है। इसके आलावा यह भी बताया जाता है कि गार्डन की मिट्टी को पहले आप थोड़ी धूप दिखा लें उसके बाद गमले में डालें।

अंधाधुंध फूल देगा पौधा, माली ने बताया पौधा लगाते समय मिट्टी कैसे तैयार करें, कीटों के लिए क्या करें और पानी कब दें

यह भी पढ़े- फूलों से लबालब भर जाएगा पौधा, किचन में रखी इस चीज को 1 चम्मच डालें, फूलों की बगिया से महक उठेगा घर

कीटों के लिए क्या करें

पौधों में कीटों का प्रकोप भी बहुत होता है। जिसमें गर्मी बरसात में तो और ज्यादा पौधों में कीट लगते हैं। जिसके माली कहना है कि पौधा लगाने के बाद छांछ का इस्तेमाल कर सकते हैं। छाछ पौधों को फंगस और कीटों से बचाता है। इस तरह से बड़े आसानी से सभी के घरों में मिल जाएगा अगर चाहे तो बाजार से भी छांछ ले सकते हैं।

पानी कब दें

पौधों में पानी देने का भी एक नियम होता है। आप सुबह या फिर शाम को पौधों को पानी दे और रोजाना पानी न दे। बरसात में आप ख्याल रखें कि अगर बारिश का पानी है तो मिट्टी की नमी को ध्यान में रखते हुए ही पानी दे। अगर पानी बहुत गमलें में भर रहा है तो उसे बारिश के पानी से बचाएं अंदर रखें। वहीं दोपहर में पौधों में पानी नहीं देना चाहिए।

इस तरह यहां पर मिट्टी, पानी आदि के बारे में बताया गया है। साथ ही साथ हम आपको बता दें कि पौधों के लिए आप घर पर ऑर्गेनिक खाद भी बना सकते हैं। जैसे की सब्जियों के छिलके से आप खाद तैयार करके पौधों को पोषण दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- घर पर ही मिलती है ये 4 खाद, गार्डन के लिए खाद खरीदने की नहीं है जरूरत, जानिये इन खाद के बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद