खेतों से बारिश का पानी निकालने का गजब फ्री का जुगाड़, किसानों को 2 फायदे है इससे। चलिए जानें खेतों से भरा हुआ पानी कैसे निकालें।
बारिश का पानी खेतों में भरा गया ?
बरसात का मौसम है। ऐसे में कई क्षेत्र में बाढ़ की भी समस्या आ जाती है। वहीं कुछ किसानों के खेतों में लबालब पानी भी भर जाता है। जिससे फसल बर्बाद हो जाती है तो अगर आपके भी खेत में बरसात का पानी जमा हो रहा है। फसल सड़ने की नौबत आ गई है। तो चलिए आज हम आपको दो तरह के उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने खेतों का पानी गायब कर सकते हैं।
खेत से पानी निकालने के 2 तरीके
नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार खेतों में जमा बारिश का पानी निकालने के उपाय जाने।
- यहां पर पहले उपाय यह है कि आपके खेत में अगर पुराना बोरवेल है या फिर वह बोरवेल जो बंद हो चुके हैं तो आप उनसे वापस पानी जमीन के अंदर डाल सकते हैं। जिसके लिए आपको उसमें छन्नी लगा देनी होगी। ताकि वह बंद नहीं हो और बरसात में बारिश का पानी उसके द्वारा अंदर चला जाएगा। इससे आपका जो चालू बोरवेल है वह रिचार्ज हो जाएगा। एक तरह से यह बोरवेल को रिचार्ज करने और आपके भूमिगत जल को बढ़ाने के साथ-साथ बारिश का पानी गायब करने के भी काम आएगा।
- इसके अलावा दूसरा उपाय है कि आप मोटर थोड़ी देर के लिए चालू करेंगे और पाइप को जहां खेत में पानी भरा हुआ है वहां पर रख देंगे। उसके बाद जब आप मोटर बंद कर देंगे तो वापस अपनी रिवर्स होने लगेगा। जिसकी वजह से जो खेत का पानी है वह कुएं के अंदर चला जाएगा। जिससे आपके खेतों का पानी बोरवेल के भीतर चला जाएगा। जिससे जिसे आप वापस से भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
यहाँ पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है चलिए उसके बारें में जानते है।
यह भी पढ़े- फसल में स्प्रे करने की गजब मशीन, 2 तरह से करेगी काम, 3 फायदे है इसके, Video में जाने कीमत और खासियत
इन बातों का रखें ध्यान
यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आपके खेत में बहुत ज्यादा केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल हुआ है तो अगर वह पानी जमीन के अंदर जाता है तो केमिकल वाला पानी ही बाहर निकलेगा आपके मोटर के द्वारा। वह किसान जो बोरवेल को रिचार्ज करने के लिए एक दूसरा बोरवेल रखते हैं वह अपने खेत में केमिकल खाद का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप बारिश के पानी से परेशान है तो एक खाली बोरवेल का इस्तेमाल कर सकते हैं वापस से पानी अंदर भेजने के लिए। लेकिन खाली बोरबेल का ध्यान रखें नहीं तो दुर्घटना भी हो सकती है।
यह भी पढ़े-किसान का काम झटपट होगा पूरा, गन्ने के पत्ते छील रही मशीन, Video में देखें मोटरसाइकिल का जलवा