खेतों के कीड़े पल में साफ़ हो जाएंगे, बिना बिजली के ये रात-दिन करेगा काम, Video में देखें Solar Trap कैसे करेगा धमाल

खेतों के कीड़े पल में साफ़ हो जाएंगे, बिना बिजली के ये रात-दिन करेगा काम, Video में देखें Solar Trap कैसे करेगा धमाल।

खेतों के कीड़े पल में साफ़ हो जाएंगे

किसान बड़ी मेहनत से खेती करते हैं लेकिन अगर फसलों में कीड़ों का प्रकोप हो जाता है तो धीरे-धीरे वह फसल को समाप्त कर देते हैं, उत्पादन घटा देते हैं या उत्पादन बिल्कुल कम कर देते हैं। जिससे किसान भाइयों को आर्थिक नुकसान हो जाता है। बड़ा खर्च करके किसान फसल तैयार करते हैं। लेकिन कीड़ो की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान होता है। इससे किसान भाई हताश हो जाते हैं।

लेकिन किसान भाइयों को ऐसे यंत्रों की तलाश होती है, ऐसे जुगाड़ की तलाश होती है जिससे वह अपने फसलों को कीटों से बचा सके। तब चलिए किसान भाइयों आज हम आपके लिए एक ऐसा वायरल वीडियो लेकर आए हैं जिसमें कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए एक कमाल के यंत्र के बारे में जानकारी दी गई है।

बिना बिजली के ये रात-दिन करेगा काम

कीड़े मकोड़ों का सफाया करने वाला यह यंत्र बिना बिजली के चलेगा और एक झटके में करंट मारकर छोटे से छोटे कीट-फतंग को एक झटके में समाप्त कर देगा और कीटो को एक जगह एकत्रित कर लेगा। इसमें सोलर पैनल लगा है जो सूर्य की रोशनी से चार्ज होगा। यहाँ पर आपको कुछ नहीं करना है, इसे खेत में इंस्टॉल कर देंगे और फिर आराम से घर पर चैन की नींद सो सकते हैं। इसे दिन में शाम के समय एक घंटा भी चालू कर देंगे तो कीटों का सफाया आराम से हो जाएगा। इसमें एक लाइट लगी रहती है जो कि सोलर पैनल की मदद से चार्ज होकर बैटरी के द्वारा रात में चलती है। जिससे कीड़े लाइट की तरफ खिंचे चले जाते हैं और उनका अंत हो जाता है। चलिए वीडियो में दिखाते हैं कैसे।

यह भी देखें- चूहे 4 दिन में घर-गोदाम-खेत से दुम-दबाकर भागेंगे, Video में जानें सस्ते में बिना मारे चूहे भगाने के 2 कारगर उपाय

Video में देखें Solar Trap कैसे करेगा काम

नीचे लगे इस वायरल वीडियो में सोलर ट्रैप के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यह कैसे चलता है और किसानों को इससे क्या फायदा है। जिससे इस इंसेक्ट किलर को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे और यह सोलर ट्रैप किसान भाइयों के लिए बहुत काम का है। यह उनकी फसलों को कीटों से बचाता है। इसका इस्तेमाल आप अपने घर के आसपास भी कर सकते हैं।

इस तरह के सोलर ट्रैप 2 से 4000 रु तक में ऑनलाइन मिल जाते है। अगर आपको वीडियो में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे इस लेख को अन्य किसान भाइयों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें भी इस बारें में जानकारी मिले।

यह भी देखें-बकरियों के लिए एक बार बनायें ये फीडर, 7 पुस्तो को नही पड़ेगी बदलने की जरूरत, Video में देखे कैसे बनायें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment