₹20 किलो भी मिले भाव तो 1 एकड़ में कमाई 10 लाख रुपये, 50 टन होता है उत्पादन, जानिए किसानों को धन्ना सेठ बनाने वाली फसल

1 एकड़ में कमाई करना चाहते हैं? तो चलिए एक शानदार फसल की जानकारी देते हैं, जिसमें समय देने से ही अच्छा-खासा मुनाफा होता है।

एक एकड़ से 10 लाख रुपये की कमाई

एक एकड़ की जमीन से भी किसान भाई 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। इससे ज्यादा भी मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं सिर्फ ₹20 प्रति किलो के भाव की। अगर यह फसल एक एकड़ में लगाते हैं, तो लगभग 50 टन यानी कि 50,000 किलो तक उत्पादन मिल सकता है, क्योंकि एक पेड़ से ही 50 किलो तक उत्पादन हो सकता है। वहीं अगर भाव की बात करें तो:

  • ₹20 प्रति किलो के हिसाब से 10 लाख रुपये की कमाई
  • ₹30 प्रति किलो के भाव से 15 लाख रुपये की कमाई
  • ₹10 प्रति किलो के भाव से 5 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।

जो कि एक एकड़ जमीन से होने वाली आमदनी के लिहाज से काफी ज्यादा है। तो चलिए जानते हैं इस फसल के बारे में।

अगस्त–सितंबर में करें इस फल की खेती

अगस्त–सितंबर में किसान भाई पपीते की खेती कर सकते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा होता है। एक एकड़ में अगर 1,000 पौधे भी लग जाते हैं, तो भी अच्छी आमदनी हो सकती है। जुलाई से सितंबर के बीच और फरवरी से मार्च के बीच पपीता लगाने का उपयुक्त समय होता है। अब नीचे बिंदुओं के अनुसार इसकी खेती का तरीका जानते हैं:

  • सबसे पहले खेत तैयार करेंगे।
  • उसके बाद खेत में 60x60x60 सेंटीमीटर का गड्ढा बनाएंगे, जिसमें पौधे लगाने हैं।
  • गड्ढे में सड़ी हुई गोबर की खाद, नीम की खली और मिट्टी डालें।
  • इसके बाद उसमें पौधा लगाएं।
  • मिट्टी को उपजाऊ बनाने तथा फंगस की समस्या को दूर करने के लिए गोबर की खाद और नीम की खली फायदेमंद होती हैं। खाद हमेशा पुरानी ही इस्तेमाल करें।
  • पौधों की रोपाई के बाद समय-समय पर सिंचाई करें।
  • ड्रिप सिस्टम लगाएं, इससे पानी की बचत होगी और तरल खाद देने में भी आसानी होगी।
  • खरपतवार को नियंत्रित करें।
  • कीट नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें।
  • यह फसल 13 से 14 महीने में अच्छी आमदनी देती है। 4 से 5 महीने तक फल तोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़े- भिंडी इस मशीन से तोड़े, हाथों में नहीं होगी खुजली, उत्पादन बढ़ेगा मेहनत घटेगी, लंबे समय तक ताजा रहेगी भिंडी

पपीता की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और तापमान

  • रेतीली दोमट मिट्टी और मध्यम काली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती हैं।
  • मिट्टी का pH मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए।
  • तापमान 10 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए, जो इस खेती के लिए आदर्श माना जाता है।

इन बातों का रखे ध्यान

  • खेत का चुनाव ऐसा करें, जहाँ जल निकासी की व्यवस्था अच्छी हो।
  • पौधों को अधिक पानी से बचाएं।
  • सही वैरायटी का चयन करें।
  • अपने क्षेत्र की जलवायु, मिट्टी आदि का ध्यान रखें।

इस तरह अगर व्यवस्थित तरीके से खेती करें तो पपीता की खेती में कमाई है।

यह भी पढ़े- एक हेक्टेयर से सालाना 24 लाख कमाएं, बरसात में 3 फ़ीट का गड्ढा बनाकर 25 रु का ये एक पौधा लगाएं, 25 साल तक घर बैठे नोट गिनेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment