खेती से सालाना 15 लाख की कर रहे कमाई, अवधेश कुमार ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती

खेती से सालाना 15 लाख की कर रहे कमाई, अवधेश कुमार ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती। जानिए किन फसलों की खेती से उन्हें हो रहा इतना ज्यादा मुनाफा।

खेती से सालाना 15 लाख के कर रहे कमाई

नमस्कार मेरे प्यारे किसान भाइयों। आज हम आपके लिए फिर एक किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और अपना नाम रोशन कर रहे हैं। जिससे आज हम आपके लिए उनकी कहानी लेकर आए हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं अवधेश कुमार की जो कि बिहार के रहने वाले हैं और खेती से 1 साल में 15 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। बता दे की अवधेश कुमार इंग्लिश से ग्रेजुएट है और उन्होंने नौकरी छोड़कर सब्जियों की खेती शुरू की है तो चलिए जानते हैं कि अवधेश कुमार किन फसलों की खेती करते हैं।

किन फसलों की खेती से हो रहा मुनाफा

अवधेश कुमार जी कई फसलों की खेती करते हैं। लेकिन मुख्य फसल उनकी केला है। जिसमें वह केला की एक खास वैरायटी की खेती करते हैं। दरअसल वह बिहार के मालभोग प्रजाति का केला लगाकर कमाई कर रहे हैं। इसे आम बोलचाल की भाषा में चिनिया केला भी कहा जाता हैं। लेकिन इसके अलावा वह सब्जियों फलों और रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसाले की भी खेती करते हैं। खेती में उन्हें आज 40 साल का अनुभव होने जा रहा है। क्योंकि बीते से 40 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। जिससे वह अब अन्य किसानों की भी खेती में मदद कर रहे हैं।

खेती से सालाना 15 लाख की कर रहे कमाई, अवधेश कुमार ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती

यह भी पढ़े – 18 लाख की नौकरी को मारी ठोकर, छोटी-सी दुकान से चार लाख महीने कमा रहे सुधांशु, जानिए किसान की सफलता की कहानी

खेती से किसान होंगे मालामाल

इस तरह खेती करके किसान मालामाल हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए किसान को मेहनत तो करनी ही पड़ेगी साथ ही साथ यह भी सोचना पड़ेगा कि किन फसलों की डिमांड बाजार में ज्यादा है और किन की ज्यादा कीमत मिल रही है। अगर किसान कीमती चीजों की खेती करते हैं तो उन्हें कम जगह में भी ज्यादा कमाई होगी। आजकल कोई भी खेती कहीं भी की जा सकती है। पॉलीहाउस के सिस्टम के बाद किसान आसानी से हर तरह की सब्जी अपने खेतों में उगा सकते हैं और सरकार भी किसानों को तरह-तरह की सब्सिडी दे रही है।

तो अगर आप खेती से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो यह देखें कि आपके बाजार में कौन-सी सब्जी, फल आदि महंगे बिक रहे हैं। उनकी खेती करके आप कमाई कर सकते हैं। लेकिन खेती से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। हो सके तो ट्रेनिंग लें।

यह भी पढ़े – प्रदीप इन अमरुदों से 6 लाख रु कमा रहे, साल में 3 बार मिलती है उपज, जानिये कौन-सी वेरायटी है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद