120 दिन में 16 लाख रु कमाने वाले भरत जी करते हैं खास तरीके से खीरे की खेती, जानिए कितनी आती है लागत

120 दिन में 16 लाख रु कमाने वाले भरत जी करते हैं खास तरीके से खीरे की खेती, जानिए कितनी आती है लागत।

120 दिन में 16 लाख रुपए की कमाई

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की खीरा की खेती करके तगड़ी कमाई कर रहे हैं। किसान का नाम भरत मीणा है और यह दौसा राजस्थान के है आपको बता दे कि सिर्फ 120 दिन यानी की 4 महीने के भीतर-भीतर वह 16 लाख रुपए की कमाई खीरा से कर रहे हैं। क्योंकि वह बेहतरीन तरीके से खीरा की खेती करते हैं तो चलिए जानते हैं कि अगर खीरा की खेती से ज्यादा कमाई करनी है तो कौन सा तरीका बेहतर होगा।

ऐसे करते हैं खीरा की खेती

किसान कोई पारंपरिक तरीके से खीरा की खेती नहीं करते हैं बल्कि करीब 8 साल से वह हाईटेक खेती कर रहे हैं। दरअसल वह पॉलीहाउस में खीरा की खेती करते हैं। खीरा की खेती के लिए उन्होंने बीज के बारे में बताया कि वह रिजवान कंपनी के Captainstar RZ वैरायटी के बीज बोते हैं। जिसमें एक एकड़ से उन्हें बढ़िया उत्पादन प्राप्त हो रहा है। पॉलीहाउस में उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं आती। मौसम की मार से उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता।

लेकिन पहली बार पॉलीहाउस में एक बार किसानों को खर्च करना पड़ता है, पूरा सेटअप बनाने में। लेकिन फायदा इसमें उन्हें बहुत होता है। उन्हें चिंता नहीं रहती की मौसम की मार से फसल खराब होगी। चलिए आपको बताते हैं खेती में वह कितना खर्च करते हैं कमाई कितनी होती है।

यह भी पढ़े- तीन एकड़ से 30 लाख दो महीने में कमाना है तो लगाएं खजूर के पेड़, एक बार लगा दिया तो 80 साल तक होगी कमाई

खीरा की खेती में आने वाला खर्चा

खीरा की खेती से होने वाले खर्च की बात करें तो उन्हें बीज खाद स्प्रे आदि का खर्चा आता है। जिसमें बताते हैं कि एक एकड़ में उन्हें 8000 बीजो की जरूरत होती है जो की 70 से 80 हजार रुपए में मिलते हैं। 1 लाख का खर्चा उनका पोषक तत्व में जाता है। जिससे पौधे को वह पोषण देते हैं, कई प्रकार के स्प्रे भी वह डालते हैं। वही उत्पादन की बात करें तो 40 टन मिलता है। जिसकी कीमत ₹40 किलो जाती है। तभी तो उन्हें 16 लाख का प्रोडक्शन प्राप्त होता है। लेकिन जहां किसानों को कीमत आधी मिलती है फिर भी यहां पर उन्हें फायदा है।

यह भी पढ़े- इस फसल को लगाएं टेंसन फ्री हो जाएँ, जंगली जानवरो का खतरा नहीं, लागत कम-कमाई ज्यादा, बाए हाथ का खेल है इसकी खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद