खेती का तरीका बदला, खाद का खर्चा बचाया, 3 एकड़ जमीन से 7 से 8 लाख रु किसान ने कमाएं, जानिए कैसे

खेती का तरीका बदला, खाद का खर्चा बचाया, 3 एकड़ जमीन से 7 से 8 लाख रु किसान ने कमाएं, जानिए कैसे।

खेती का तरीका किसान को बना रहा है मालामाल

किसान समय के साथ खेती के तरीके भी बदल रहे हैं और अब अधिक कमाई कर रहे हैं। कम जमीन, कम मेहनत, कम समय में ज्यादा कमाई कर रहे हैं। साल के हर महीने वह खेती से कमाई कर रहे हैं। एक साल में तीन एकड़ की जमीन से 7 से 8 लाख रुपए कमा रहे हैं और एक दो नहीं बल्कि 12-13 सब्जियों की खेती वह 3 एकड़ की जमीन में करते हैं और खाद का खर्चा भी बचा लेते हैं। तो चलिए जानते हैं बिना खाद के कैसे अधिक पैदावार लेते है, किन सब्जियों की बुवाई कैसे करते हैं।

कम जमीन में अधिक सब्जियों की करते हैं खेती

तीन एकड़ की जमीन में 12-13 सब्जियों की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। लेकिन वह बाजार की मांग का भी ध्यान रखते हैं कि बाजार में किन सब्जियों के डिमांड ज्यादा है। किन की कीमत अधिक मिलती है, जिसमें वह बताते हैं पालक। धनिया, बैगन, लौकी, मटर, मिर्च, हरी प्याज, परवल, लहसुन आदि सब्जियों की खेती करते हैं। इसके अलावा समय में सीजन के अनुसार भी सब्जियां लगाते हैं। बेल वाली सब्जियों को मचान पर चढ़ाकर खेती करते हैं। जिसमें वह इंटरक्रॉपिंग भी करते हैं।

एक साथ दो से तीन सब्जियों की खेती करते हैं। बैगन के बीच में मिर्ची लगा सकते हैं और कुंदरु लौकी की भी खेती साथ में कर सकते हैं, तो दूसरे सब्जी से वह कमाई कर लेते हैं।

यह ही पढ़े- सिर्फ ₹6 में बनाये ग्रो बैग, एक सेकंड में होगा तैयार, सालों साल करें इस्तेमाल, बड़े से बड़ा पौधा लग जाएगा

ऐसे बचाते हैं खाद का पैसा

फसल के पैदावार बढ़ाने के लिए किसान भाई खाद का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसमें खर्च भी बैठता है। मगर किसान चाहे तो खाद का खर्चा बचा सकते हैं, खर्चा ही नहीं बच रहा है बल्कि अपने फसल को रासायनिक खाद से बचा रहे हैं, मिट्टी को भी नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, और सेहत भी नहीं खराब हो रही है। इसके लिए आपको गोबर या केंचुआ खाद डालना चाहिए। गोबर केचुआ आप घर पर बना भी सकते हैं।

अगर आपके घर में पशु नहीं है तो गाय रख सकते हैं। इससे गाय का दूध भी खाने को मिलेगा और उसका गोबर, गोमूत्र से खाद और कीटनाशक बना सकते हैं। फसल से निकली वाली सूखी घास पराली का इस्तेमाल करके खाद बना सकते हैं। इसी तरह यह किसान राजकुमार और उनके भाई 35 साल से खेती कर रहे हैं और खाद का खर्चा बचाकर, अपनी मिट्टी को रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान से भी बचा रहे हैं, ज्यादा उत्पादन ले रहे हैं।

यह ही पढ़े- खेतों में नहीं घुसेंगे जंगली जानवर, मेड़ो में लगाएं ये 3 पौधे, कीटों की समस्या भी नही आएगी, बंपर होगी पैदावार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद