खेत से ज्यादा मेड़ से आएंगे पैसे, इस फल के पौधे मेड़ो पर लगा दे 18 लाख रु आएंगे, एक पेड़ से मिलता है ₹10000 का उत्पादन

खेत से ज्यादा मेड़ से आएंगे पैसे, इस फल के पौधे मेड़ो पर लगा दे 18 लाख रु आएंगे, एक पेड़ से मिलता है ₹10000 का उत्पादन।

मेड़ में इन पेड़ों की खेती से कमाए

किसान अगर चाहे तो खेत के किनारे बची जगह या जो मेड़ है उसे पर भी पेड़ लगाकर कमाई कर सकते हैं। जिसमें आज हम फल की खेती के बात कर रहे हैं। अगर किसान खेत में पारंपरिक खेती कर रहे हैं जैसे कि धान, गेहूं, सब्जी आदि लेकिन मेड़ खाली है तो वहां पर इस फल के पेड़ लगा सकते हैं। जिससे उन्हें आने वाले 50 सालों तक कमाई होगी। ऐसे कई किसान है जिन्हे इसकी खेती से कमाई हो रही हैं। जिसमें 30 साल तक तो आराम से इस पेड़ से फल प्राप्त किये जा सकते हैं और एक पेड़ से ही ₹10000 तक की कमाई की जा सकती है।

अगर 1 एकड़ में इन पेड़ों की खेती कर ले तो फलों की बिक्री करके 18 लाख तक सालाना कमाई कर सकते हैं तो चलिए आपको इस फल के बारे में बताते हैं और कौन से किसान इसकी खेती कर रहे हैं यह भी जानेंगे।

यह भी पढ़े-  अनाज में लगे घुन और कीड़े गायब होंगे, बस ये सरल उपाय अपनाएं, और पाएं 100% रिजल्ट

दादाजी ने मेड़ो में लगाए पेड़, आज आ रहे 18 लाख

मेड़ में फलों की खेती करके किसान कमाई कर सकते हैं। जिसमें आज आपको हम जीता-जागता उदाहरण दे तो किसान रमन त्यागी जी के मेड़ में नाशपाती के पेड़ लगे हुए हैं और एक पेड़ से उन्हें कम से कम 300 किलो का उत्पादन प्राप्त होता है और उन्होंने बताया कि अगर एक एकड़ में किसान नाशपाती के पेड़ लगाए तो 200 पेड़ों की जरूरत होती है। 200 पेड़ वह आसानी से लगा सकते हैं। जिनसे आप समझ सकते हैं कि कितना ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा।

किसान रमन त्यागी जी उत्तर प्रदेश हापुड़ के रहने वाले हैं और उनके दादाजी ने कई सालों पहले नाशपाती का पेड़ लगाया था। नाशपाती के पेड़ लगाने के दो-तीन साल बाद फल देने लगते हैं। चलिए जानते हैं इन फलों की कीमत कितनी होती है।

नाशपाती फल की कीमत

नाशपाती से होने वाली कमाई की तो हमने चर्चा की है कि अगर 200 पेड़ लगाते हैं किस तो उनसे 18 लाख तक कमा सकते हैं। लेकिन यह कैसे तो आपको बता दे की एक पेड़ से ही औसतन 300 किलो तक का उत्पादन प्राप्त होता है। इस हिसाब से अगर ₹35 किलो भी फल की बिक्री करते हैं तो भी ₹10000 तक का उत्पादन एक पेड़ से हो जा रहा है। अगर 9000 भी प्राप्त करते हैं तो भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़े- सबसे ज्यादा प्रॉफिट और उत्पादन देगी ये फसल, नवंबर में करें इसकी खेती, एक एकड़ से 5 लाख रु तक एक सीजन से कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद