जुलाई में खेत नहीं पानी में उगने वाले फल की खेती से होंगे अमीर, जानिये कौन-सा फल चमका देगा किस्मत

जुलाई में खेत नहीं पानी में उगने वाले फल की खेती से होंगे अमीर, जानिये कौन-सा फल चमका देगा किस्मत और कैसे करें खेती।

खेत नहीं पानी में उगने वाला फल

हम रोजाना ऐसी खेती के बारे में जानते हैं जिन्हें आप जमीन पर लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन आज हम यहां पर एक ऐसे फल की खेती के बारे में जानेंगे जिसे आप जमीन पर लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सिंघाड़े की, जिसे किसान छोटे तालाब या फिर पोखरों में लगाकर आमदनी बढ़ा सकते हैं। चलिए जानते हैं सिंघाड़े की खेती कैसे करें और सिंघाड़े की कौन-सी बेहतरीन किस्म है जिसकी बढ़िया कीमत बाजार में मिलेगी।

सिंघाड़े की खेती कैसे करें

  • सिंघाड़े की खेती किसान जून से जुलाई महीने के बीच में कर सकते हैं। अभी फिलहाल जुलाई का महीना चल रहा है तो इस समय किसान सिंघाड़े की खेती कर सकते हैं।
  • सिंघाड़े किसान तालाब और पोखरो में लगाते हैं। जिसमें पौधों के बीच की दूरी एक मीटर रखते हैं।
  • सिंघाड़े कि रोपाई किसान बेल को तोड़कर करते हैं। पहले किस सिंघाड़े की नर्सरी तैयार करते हैं। जिसमें बराबर दूरी में पौधों की बुवाई करते हैं।
  • सिंघाड़े की खेती में लगने वाले समय की बात करें तो बीज से पौधा तैयार होने में 2 महीने लग जाते हैं, और बेल की रोपाई करने के बाद फल आने में 3 महीने का समय लग जाता है।
जुलाई में खेत नहीं पानी में उगने वाले फल की खेती से होंगे अमीर, जानिये कौन-सा फल चमका देगा किस्मत

यह भी पढ़े- अथाह पैसा कमाके फ़ौरन होंगे अमीर, केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही डिमांड, इतने दिन में 8 लाख रु आएंगे, जानिये पूरा प्लान

सिंघाड़े की बेहतरीन किस्में

किसी भी खेती को करने से पहले किसानों को उसे फसल की बेहतरीन किस्म की जानकारी होनी चाहिए। जिसमें सिंघाड़े की किस्म की बात कर तो एक्सपर्ट का मानना है कि लाल चिकनी गुलरी, हरीरा गठुआ, कटीला, और लाल गठुआ आदि किस्म रोप कर किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि सिंघाड़ा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। आपको बता दे की सिंघाड़ा दिल के लिए अच्छा होता है। हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसे हार्ट की परेशानियों से दूर रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़े- कम पानी में भी लहलहाएंगी फसलें, किसानों के लिए सरकार की शानदार योजना, यहां करें आवेदन और सिंचाई मशीन पर पाएं 80% सब्सिडी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद