बरसात में खेत में पानी भरने की समस्या आ रही है तो फसल को नुकसान पहुंचाने के बजाय किसान अगर इस मशीन से खेत की जुताई कर लेंगे खेत में नहीं भरेगा बारिश का पानी, पैदावार होगी अधिक-
बरसात में खेत में पानी का जमाव
अच्छी फसल लेने के लिए किसानों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें पानी का जमाव एक बड़ी समस्या है। बरसात में अगर खेत में पानी रुक जाता है लंबे समय के लिए तो सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बहुत नुकसान होता है। जड़े सड़ने लगती हैं। जिससे पूरी लागत पानी में चली जाती है। ऐसे में किसानों को हम यहां पर एक मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे खेत की जुताई करके खेती करेंगे तो बरसात के समय खेत में पानी नहीं रुकेगा। इसके अलावा अन्य भी फायदे होंगे। तो चलिए आपको उस मशीन के इस्तेमाल के फायदे बताते हैं और उसकी कीमत भी जानेंगे।

सबसॉइलर मशीन
सब सोयलर मशीन का इस्तेमाल अगर किसान खेत जोतने के लिए करते हैं तो बरसात में पानी खेत में नहीं रुकेगा। खेत में पानी जमने की समस्या खत्म हो जाएगी। तब सबसॉइलर मशीन छोटे-बड़े सभी तरह के ट्रैक्टर से चलाई जा सकती है। इससे खेत की कठोर बन चुकी लेयर को तोड़ी जाती है। मिट्टी ढीली होती है। जिससे हवा, पानी आसानी से अंदर जाता है। पानी ज्यादा सोख पाती है। पौधों की आवश्यकता के अनुसार जड़ों तक पानी पहुंचता है। पौधों के जड़ों का विकास पहले से अधिक होता है। जड़े मजबूत भी होती हैं।
जिससे आंधी तूफान में फसल जल्दी गिरती भी नहीं है। मिट्टी की उर्वरता क्षमता को सबसॉइलर मशीन से बढ़ाया जा सकता है। जिन क्षेत्रों में मिट्टी कठोर है उन्हें सबसॉइलर मशीन से बहुत लाभ होता है।

यह भी पढ़े- नलकूप के लिए 91 हजार रुपए तक सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए क्या है योजना और कैसे मिलेगा लाभ
सबसॉइलर मशीन की कीमत
सब सोयलर मशीन की कीमत की बात करें तो 17000 से लेकर ₹60000 तक कृषि यंत्र के दुकान में यह मिल जाएगी। इसमें किसानों को 6 माह के वारंटी भी मिलती है। कृषि यंत्र बेचने वाली कंपनियों से किसान इस मशीन की खरीदी कर सकते हैं। सबसॉइलर मशीन अगर आधे कीमत पर किसान लेना चाहते हैं अपने नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं। कई राज्य सरकार 40 से 50% तक इसमें सब्सिडी देती हैं। जिसमें मुख्य तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु सीमांत और महिला किसानों को सब्सिडी का फायदा मिलता है।