शानदार दमदार खरपतवार का नामोनिशान मिटा देगा यह कृषि यंत्र, Video में देखें कैसे छोटी-बड़ी सभी खरपतवार होगी समाप्त

शानदार दमदार खरपतवार का नामोनिशान मिटा देगा यह कृषि यंत्र, Video में देखें कैसे छोटी-बड़ी सभी खरपतवार होगी समाप्त।

किसानों के लिए कमाल का कृषि यंत्र

खेती में किसानों को सबसे बड़ी समस्या खरपतवार की आती है और मिट्टी की निराई गुड़ाई की। मिट्टी अगर बढ़िया से भुरभुरी रहेगी, खरपतवार नहीं रहेंगे तो उनकी फसल ज्यादा बेहतर होगी। उत्पादन ज्यादा मिलेगा। लेकिन पानी खेत में जाते ही खरपतवार की समस्या आ ही जाती है।

अगर किसान चाहे तो कम मेहनत में इन खरपतवार को निकाल सकते हैं। वह भी बहुत जल्दी-जल्दी। जिसके लिए कई तरह के कृषि यंत्र आते हैं और किसान कई प्रकार का देसी जुगाड़ भी कर लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कृषि यंत्र दिखाने जा रहे हैं जो की छोटी बड़ी सभी तरह की खरपतवार को आसानी से निकाल देगी और इसका वीडियो भी आपको दिखाएंगे तो चलिए इस कृषि यंत्र के बारे में जानते हैं और वीडियो भी देखते हैं।

यह कृषि यंत्र खरपतवारों का नामोनिशान मिटा देगा

अगर आपके खेत में छोटे-बड़े सभी तरह के खरपतवार निकल रहे हैं और उन्हें निकालने में बहुत झंझट होती है तो एक कमाल का कृषि यंत्र हम आपको दिखाने जा रहे हैं। जिससे आसानी से आप खरपतवार को निकाल सकते हैं, कम समय में मेहनत बड़े खेत की खरपतवार निकाल पाएंगे। ज्यादा मजदूरों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। काम भी आसानी से होगा। दरअसल यह एक जर्मन टूल (Wolfgarten Weeder Tool) है जिसे हाथ से पड़कर इस्तेमाल किया जाता है। इस मिट्टी में रखकर आगे पीछे हिलाना होता है और यह खरपतवार को निकाल देता है। आगे से नुकीला होता है जिससे मिट्टी भी भुरभुरी होती है खरपतवार मिट्टी से निकल जाता है।

यह भी पढ़े- खेती के ये 7 काम रोबोट करेंगे फटाफट, किसानों को होगा आराम, मजदूरी की समस्या खत्म, जानिये कौन-सा रोबोट क्या करेगा

Video में देखें कृषि यंत्र का जलवा

नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं यह कृषि यंत्र कैसे काम करता है। कई लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इसीलिए हमने आपको यह वीडियो दिखाया है। क्योंकि हमारे साथ भी कई किसान जुड़े हुए हैं और अगर इस तरह के कृषि यंत्र की तलाश है तो ऑनलाइन घर बैठे भी आप इसे मंगा सकते हैं। इस वीडियो के जरिए भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मनी प्लांट के पत्ते होंगे हाथी के कान जैसे बड़े, ये 3 सस्ती चीजें पौधे को देंगी रॉकेट की तरह बढ़ने की ताकत और पत्ते करेंगी बड़ी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद