अरे वाह! एक यंत्र करेगा 3 काम, खरपतवार निकालने का गजब जुगाड़, Video में देखें खेती-बागवानी के कैसे आएगा काम

अरे वाह! एक यंत्र करेगा 3 काम, खरपतवार निकालने का गजब जुगाड़, Video में देखें खेती-बागवानी के कैसे आएगा काम।

एक यंत्र करेगा 3 काम

नमस्कार दोस्तों अगर आप खेती बागवानी करते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा कृषि यंत्र लेकर आए हैं जिससे छोटे से लेकर बड़े काम किये जा सकते हैं। यह यंत्र बागवानी करने वाले यानी कि जो लोग सब्जी, फल, फूल आदि के पौधे लगाते हैं उनके लिए बड़े ही काम का है। वह इस एक यंत्र से तीन प्रकार के काम कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे कि यह यंत्र मजबूत भी है। एक बार आप इसे लेंगे तो सालों तक खराब नहीं होगा। स्टील से बना है, लकड़ी का पकड़ने वाला है। यह बहुत बड़ा भी नहीं है। एक हाथ का यंत्र है। इसलिए आपको बताते हैं यह कौन से तीन काम करेगा और वीडियो भी देखेंगे जिसमें इसे इस्तेमाल करके दिखाया गया है।

खरपतवार निकालने का गजब जुगाड़

इस यंत्र से आप तीन प्रकार के काम कर सकते हैं। पहला काम तो यह खरपतवार निकालने का गजब का जुगाड़ है। दूसरा काम इससे मिट्टी को भुरभुरा कर सकते हैं। यह कल्टीवेटर की तरह काम करेगा। इसके अलावा तीसरा काम यह करता है कि आप पौधा लगाने के लिए इससे गढ्ढा खोद सकते हैं। यानी कि आपको अपने हाथों से मिट्टी निकालने की जरूरत नहीं है। आप इस यंत्र से थोड़ा सा गड्ढा खोदकर पौधा लगा सकते हैं। चलिए वीडियो में आपको दिखाते हैं यह किस तरीके से काम करता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना गमलें के फ्री में धनिया ऐसे उगाएं, हरी-भरी-ताज़ी धनिया खाने को मिलेगी, जानिये कैसे

Video में देखें

नीचे लगा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यहां पर कृषि यंत्र के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यह ऑनलाइन आप मंगा सकते हैं। इसकी कीमत करीब 750 रुपए है। दिवाली के समय यह थोड़ा और भी सस्ता मिल सकता है। यह कमाल का मजबूत यंत्र है। किचन गार्डनिंग करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है। किसानों के भी यह काम आ सकता है वह अपने खेत में छोटे-मोटे काम इससे कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना गमलें के फ्री में धनिया ऐसे उगाएं, हरी-भरी-ताज़ी धनिया खाने को मिलेगी, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद