खरपतवार की समस्या से अगर छुटकारा प्राप्त करना चाहता है तो आज इस लेख के जरिए आपको एक ऐसा यंत्र बनाने का तरीका बताने जा रहा है जिससे सस्ते में और कम मेहनत में खेत से खरपतवार हमेशा के लिए समाप्त की जा सकती है।
खरपतवार घटा देते हैं पैदावार
खरपतवार खेत में होने से पैदावार घट जाती है। क्योंकि खरपतवार फसलों के पोषण लेने लगते हैं। हर तरह से वह उनसे हिस्सेदारी लेने लगते हैं। जिससे फसल को पोषण कम मिलता है और धीरे-धीरे खरपतवार कब्जा जमाने लगते हैं और पूरे खेत को नुकसान पहुंचाते हैं। खरपतवार की समस्या से निकलने के लिए कई उपाय हैं। लेकिन अगर हमेशा के लिए उन्हें हटाना चाहते हैं तो एक ऐसा यंत्र है जिससे खरपतवार जड़ से निकाला जा सकता है।
अगर समय-समय पर इस यंत्र का इस्तेमाल किया जाए तो खेतों में खरपतवार नहीं रहेगी। लेकिन पुराने तरीकों से अगर खरपतवार निकालते हैं तो बहुत मेहनत आती है तो चलिए नया तरीका जानते हैं।
खरपतवार हटाने का यंत्र
खरपतवार हटाने का यंत्र कमाल का है। इससे ज्यादा से ज्यादा खेत से कम समय में खरपतवार निकाली जा सकती है। इससे मिट्टी की बढ़िया गुड़ाई हो जाती है और खरपतवार जड़ से निकल जाती हैं। जिससे वह सूख भी जाते हैं और दोबारा जल्दी नहीं उगते हैं। तो चलिए नीचे लगे वीडियो में देखते हैं यह खरपतवार हटाने का यंत्र बना कैसे हैं जो की बेहद मजबूत है।
Video में देखें यंत्र बनाने का तरीका
यह कृषि यंत्र कमाल का है। इसका इस्तेमाल किसान कई तरीके से कर सकते हैं। यह बेहद मजबूत है। इसलिए कभी खराब नहीं होगा। इसे बनाने के लिए लोहे की जरूरत होगी। आप आसपास के लोहार से इसे बनवा सकते हैं। नीचे लगे वीडियो में इसे बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। जिसमें खरपतवार निकालने का यंत्र बनाने का तरीका बताया गया है जो किसानों के लिए बहुत ही मददगार है।