असली किसान कहे जानें वाले ने लाया खाद डालने का दमदार जुगाड़, देखें Video में आप भी खाद और समय की बचत कैसे करें

असली किसान कहे जानें वाले ने लाया खाद डालने का दमदार जुगाड़, देखें Video में आप भी खाद और समय की बचत कैसे करें। जिससे किसान का काम हो जाए आसान।

खेती-किसानी के वायरल वीडियो

नमस्कार किसान भाइयों, खेती किसानी से जुड़ा एक नया वायरल वीडियो हम लेकर आ गए हैं। जिसमें आपको खाद डालने का एक बढ़िया जुगाड़ बताया गया है। जिससे खाद डालने का काम आसान हो जाएगा। आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर आजकल खेती से जुड़े भी कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिन्हें किसान के साथ-साथ सभी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

क्योंकि इन वीडियो में दिखाया जाता है की खेती-किसानी कैसे आसानी से की जा सकती है। क्योंकि खेती में कई ऐसे काम होते हैं जिनमें मेहनत लगती है। लेकिन अगर थोड़ा-सा दिमाग लगाया जाए तो उस काम को आसान भी किया जा सकता है। तो चलिए आज का वीडियो देखते हैं और जानते हैं क्या यह किसानों की मदद करेगा।

असली किसान कहे जानें वाले ने लाया खाद डालने का दमदार जुगाड़, देखें Video में आप भी खाद और समय की बचत कैसे करें

यह भी पढ़े- फटाफट हो रही धान की रोपाई, 1 घंटे में पूरे दिन का होगा काम, देखिये Video में धान रोपाई की मशीन का जादू

खाद डालने का दमदार जुगाड़

इस वीडियो में खाद डालने का एक जुगाड़ बताया गया है। जिसमें एक मशीन है और उस मशीन में खाद डालकर किसान उसे साइकिल की तरह चला कर इस्तेमाल कर सकते हैं। उसमें दोनों तरफ पाइप लगी हुई है। जिससे खाद एक साथ दोनों लाइन में गिरेगी तो अगर आप बड़े पैमाने पर खेती करते हैं तो इस जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस मशीन को आप दोनों हाथों से पकड़ेंगे और चलते जाएंगे। फिर दोनों लाइन में लगी फसल में खाद चली जाएगी। लेकिन यहां पर यह दिक्कत है कि आपका खेत अगर बढ़िया नहीं हुआ तो इस मशीन को चलाने में दिक्कत हो सकती है, और अधिक मात्रा में भी खाद गिर सकता है, तो चलिए आप खुद ही वीडियो में देखिए।

देखें Video में आप भी

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते है मशीन कैसे बनी है। इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। इसे बनाने में कितना खर्चा आएगा। यहां पर कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी किया हुआ है। जिसमें कुछ लोगों ने उनकी सराहना की है वहीं कई लोगों ने इन्हें असली किसान कहा है। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि यह किसान की मदद नहीं करेगा। बल्कि इसमें और मेहनत आएगी। क्योंकि खेत में साइकिल चलाना आसान नहीं होगा और यह भारी भी होगा। लेकिन कुछ किसानों की है मदद कर सकता है।

यह भी पढ़े- किसानों के लिए बड़े काम का लपेटू जुगाड़, जिसे देख लोगो ने कहा Supar Bhai, देखिये Video में आप भी सस्ता जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद