खाद डालने का बोरी फाड़ जुगाड़, Video में देखें मजेदार तरीका, बिना थके दोनों हाथों से फटाफट होगा काम। चलिए खेती से जुड़ा एक और वायरल वीडियो देखते है।
खाद डालने का बोरी फाड़ जुगाड़
नमस्कार किसान भाइयों, आज हम आपके लिए फिर खेती किसानी से जुड़ा एक नया वायरल वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें खाद छिड़कने के काम को आसान बनाने का एक तरीका दिखाया गया है। जैसा कि आप जानते हैं अच्छी उपज के लिए किसान खेतों में खाद छिड़कते हैं। जिसमें किसानों को बहुत समय भी लगता है। लेकिन इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके किसान जल्दी-जल्दी खाद छिड़क पाएंगे। दोनों हाथों का इस्तेमाल कर पाएंगे। दरअसल इस जुगाड़ को बनाने के लिए बोरी को फाड़ा गया है तो चलिए जानते हैं इससे फटाफट काम कैसे होगा।
बिना थके दोनों हाथों से फटाफट होगा काम
वह किसान जो एक हाथ में खाद का डब्बा बाल्टी आज पकड़ते हैं और दूसरे हाथ से खाद छिड़कते हैं उनके लिए यह जुगाड़ कमाल का है। क्योंकि अब उन्हें हाथों से खाद का बर्तन पकड़ने की जरूरत नहीं है। बल्कि बोरी का इस्तेमाल करके वह खाद के बर्तन को टांग लेंगे और दोनों हाथों की मदद से खाद छिड़क पाएंगे। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।
यह भी देखें- बिना मेहनत 100 गुना स्पीड से होगी निराई-गुड़ाई, Video में देखें सस्ता मजबूत जुगाड़
Video में देखें मजेदार तरीका
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं बोरी को फाड़कर कमाल का जुगाड़ बनाया गया है। जिसे देखने के बाद कई लोगों को मजा भी आ रहा है। लेकिन यह कई छोटे किसानों के लिए बढ़िया जुगाड़ है। इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे खुद बना सकते हैं, यह सस्ता जुगाड़ है। पुरानी बोरी को फाड़कर इस उपाय को बनाया जा सकता है।
यह भी देखें-फसल में स्प्रे करने की गजब मशीन, 2 तरह से करेगी काम, 3 फायदे है इसके, Video में जाने कीमत और खासियत