ना मेहनत ना खर्चा, खाद छिड़कने का यह मुफ्त जुगाड़ है जबरदस्त, जानें कैसे खेती का काम करें आसान

ना मेहनत ना खर्चा, खाद छिड़कने का यह मुफ्त जुगाड़ है जबरदस्त, जानें कैसे खेती का काम करें आसान।

किसानों के लिए देसी जुगाड़

नमस्कार किसान भाइयों हम आपके लिए रोजाना तरह-तरह के देसी जुगाड़ लेकर आते हैं। जिससे आप खेती किसानी के काम को आसान बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसी देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें खेती के साथ जुड़े जुगाड़ बताए जाते हैं। जिससे किसान बिना किसी खर्चे के अपने काम को आसान कर सकते हैं। इससे खेती किसानी के काम फटाफट सही समय पर भी हो जाते हैं।

जिसमें से एक काम है खाद छिड़कने का जो की मेहनत का काम होता है। किसान अपने पीठ पर बोरी रख कर या एक हाथ में बोरी पड़कर दूसरे हाथ से छिड़कते हैं तो चलिए इस काम को आसान करने का जानते हैं कौन सा जुगाड़ है।

खाद छिड़कने का यह मुफ्त जुगाड़ है

दरअसल हम खाद छिड़कने का एक मुफ्त का सरल जुगाड़ लेकर आये है। यानी कि इसे आप आसानी से बना पाएंगे, बिना किसी खर्चे के। खाद छिड़कने के लिए किसान भाई या तो पूरी बोरी लेकर चलते हैं और एक हाथ से खाद छीडकते रखते हैं या फिर पीछे कंधे पर टांग कर खाद छिड़कते हैं। लेकिन इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके किसान भाई दोनों हाथों से खाद छिड़क पाएंगे और उनके सामने खाद की बोरी रहेगी और ज्यादा बोझ भी नहीं आएगा।

इस जुगाड़ को बनाने के लिए किसान भाई पुरानी बोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। खाद की ही बोरी जो पुरानी खाली है। आप उसे काटकर इस जुगाड़ को बना सकते हैं। चलिए नीचे लगी तस्वीर में देखिए कैसे इसे बनाया गया है।

यह भी पढ़े- अरे कहाँ पड़े हो नौकरी के चक्कर में, महीने के 3 लाख कमाने है तो इतनी भैंस खूंटे से बांधो, चार लोग आगे पीछे घूमेंगे

जानें कैसे खेती का काम करें आसान

इस तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे खेती के काम को आसान करने का कमाल का जुगाड़ बताया गया। इसे बनाने के लिए आपको बोरी को बस आपको काटना है। जिसके लिए बीच में बोरी को चौकोर आकार में काटना है। जहां पर आप देख सकते हैं व्यक्ति ने अपना हाथ अंदर डाला हुआ है और अंदर आप खाद भर सकते हैं। अगल-बगल आपको बोरी के ऊपर में हाथ डालने के लिए काटना है और इससे बहुत ही आसानी से खाद छिड़कने के लिए इस्तेमाल हो जाएगी।

यह भी पढ़े- एक छोटे से कमरें से महीने का 8 लाख रु कमाती है ये महिला, जानिये खेती से कैसे महिला के ऊपर हुई नोटों की बारिश

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद