खेती किसानी के लिए खाद बीज की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर खाद बीज की दुकान खोलकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि इस व्यवसाय को करने के लिए कितने दिन की ट्रेनिंग की जरूरत होती है, प्रशिक्षण कहां, कैसे मिलेगा आवेदन कैसे करना है।
खाद-बीज की दुकान से कमाई
अगर आप किसी ऐसे व्यवसाय की तलाश में है जिसमें अच्छा खासा फायदा हो तो खाद बीज की दुकान का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। खाद बीज की दुकान खोलने के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। इसके बाद लाइसेंस मिलेगा और आवेदन करना होगा। सिर्फ 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद ही लाइसेंस मिल जाता है। यह दुकान आप गांव शहर कहीं पर भी खोल सकते हैं। इस दुकान में अच्छा फायदा है। क्योंकि आजकल पढ़े-लिखे युवा भी खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, पहले जो किसान खेती करते थे वह अब खेती के तरीके को बदलकर ज्यादा कमाई कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं प्रशिक्षण और लाइसेंस के बारे में।
प्रशिक्षण और लाइसेंस
खाद बीज की दुकान खोलने के लिए प्रशिक्षण लेना पड़ता है। जिसमें 15 दिन का प्रशिक्षण लेना है। कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेकर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यहां पर प्रयोग और सैद्धांतिक दोनों तरीकों से प्रशिक्षण मिलता है। जब आपका कोर्स पूरा हो जाएगा तो उसके बाद खाद बीज के विक्रेता लाइसेंस मिल जाएगा। जो दसवीं पास है उन्हें इस कोर्स को करने की अनुमति मिल जाती है।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं पास)
- प्रशिक्षण सर्टिफिकेट (जहां से प्रशिक्षण लिया है उस कृषि विज्ञान केंद्र से सर्टिफिकेट लेकर जमा करना है)
आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप खाद-बीज की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। कम खर्चे में शुरू होने वाला यह व्यवसाय है। ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृषि और विकास कल्याण विभाग की डीबीटी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ऑफलाइन करने के लिए किसी विभाग कार्यालय में जाना होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













