गेहूं बुवाई में हो गई देरी, तो चिंता न करें, यह नई किस्म लगाएं, पैदावार होगी बंपर, दाने नहीं होंगे पतले

On: Saturday, December 13, 2025 12:45 PM
देर से गेहूं की बुवाई के लिए कौन-सी किस्म लगाएं

गेहूं की खेती करने वाले किसान, अगर गेहूं की बुवाई में देरी की समस्या आ रही है, तो गेहूं की नई किस्म लगा सकते हैं। चलिए इसके बारे में बताते हैं।

देर से गेहूं की बुवाई के लिए कौन-सी किस्म लगाएं

गेहूं की बुवाई में कई किसान पीछे रह जाते हैं, क्योंकि उनके खेतों में दूसरी फसल रहती है, जिसकी कटाई समय पर नहीं हो पाती है। ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, अगर गेहूं की बुवाई देर से होती है, तो सामान्य किस्म लगाने पर वह देर से तैयार होती है। जब गर्मी शुरू हो जाती है, तो गेहूं के दाने पिचकने लगते हैं, पतले हो जाते है।

इसलिए किसानों को गेहूं की ऐसी किस्म लगानी चाहिए, जो जल्दी तैयार हो जाए और अधिक तापमान को सहन कर सके। साथ ही, उसके दाने पिचके नहीं। ऐसे में आप गेहूं की एचडी 3298 किस्म की खेती देरी से बुवाई के लिए कर सकते हैं। एचडी 3298 गेहूं की किस्म बढ़िया है। आइए आपको इसकी खासियत और उत्पादन के बारे में बताते हैं।

एचडी 3298 गेहूं की किस्म की खासियत

एचडी 3298 गेहूं की वैरायटी एक बढ़िया किस्म है। यह बायो-फोर्टीफाइड किस्मों की श्रेणी में आती है और सेहत के लिए फायदेमंद है। इससे कुपोषण को दूर किया जा सकता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा लगभग 12.12 प्रतिशत तक होती है और आयरन की मात्रा भी अधिक होती है।

शरीर के विकास और मजबूती के लिए यह गेहूं बहुत ही अच्छा है। यह गेहूं की नई किस्म है, जो क्लाइमेट-रेजिलिएंट, मतलब की जलवायु के अनुकूल है। इसमें टर्मिनल हीट स्ट्रेस टॉलरेंस है, मतलब यह अधिक गर्मी को सह सकती है। यह वैरायटी पीला रतुआ, भूरी रतुआ, पाउडरी मिल्ड्यू और करनाल बंट रोग के प्रति प्रतिरोधी है। इसलिए किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती।

एचडी 3298 गेहूं की किस्म से कितना उत्पादन मिलेगा

अगर किसान अपने खेतों में एचडी 3298 गेहूं की किस्म लगाते हैं, तो उन्हें प्रति हेक्टेयर 39 क्विंटल से लेकर 47.4 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है। यह किस्म अन्य सामान्य किस्मों की तुलना में 4 से 8 क्विंटल तक अधिक उत्पादन देने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़े- किसान बन रहे भालू, सरकार से नहीं मिला सहारा, तो खुद ही उठा लिया फसल बचाने का बेडा, जानिए किसानों का गज़ब जुगाड़