सोने-चांदी जितना कीमती केसर गमलें में लगाने का सबसे सरल तरीका जानें, Video में मैडम ने दिखाया केसर लगाने से तोड़ने तक का प्रोसेस

सोने-चांदी जितना कीमती केसर गमलें में लगाने का सबसे सरल तरीका जानें, Video में मैडम ने दिखाया केसर लगाने से तोड़ने तक का प्रोसेस। तो देर किस बात की फटाफट देखिये वीडियो।

सोने-चांदी जितना कीमती केसर

केसर की खेती करके कई किसान मालामाल हो रहे है। क्योंकि यह एक कीमती खेती होती है। केसर 250 रुपए ग्राम तक में बिकता है। लेकिन बाजार में नकली केसर की भी भरमार है, तो अगर आप चाहे तो अपने घर में केसर उगा सकते हैं। आपको बता दे की छत पर भी केसर ऊगा कर लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

लेकिन अगर आप अपने इस्तेमाल के लिए भी चाहे तो केसर उगा सकते हैं। गमले में केसर लगाने का एक वीडियो है जो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक मैडम ने बताया है कि घर में केसर कैसे लगाए तो चलिए जानते हैं उन्होंने केसर लगाने का तरीका क्या बताया है। इसके बाद हम वीडियो भी देखेंगे।

केसर गमलें में लगाने का सबसे सरल तरीका

गमले में केसर लगाने के लिए आपको बाजार से पहले केसर के कंद यानी कि बल्ब खरीद लेने चाहिए। आपको अमेजॉन पर बल्ब मिल जाएगा। इसके बाद आपको मिट्टी तैयार करनी है। जिसमें ध्यान रखना है कि केसर के पौधे के लिए रेतीली मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसमें पानी बिल्कुल ना रुके। पानी की निकासी की व्यवस्था भी आपको बढ़िया करनी होगी।

केसर का बल्ब लगाते समय आपको मिट्टी में बल्ब रखना है और उसकी चोटी को ऊपर रखना है। उसको मिट्टी में नहीं दबाना है। क्योंकि वहीं से पौधा उगेगा। इसके बाद पानी दे देना है। कंद लगाने के 15 से 18 दिन के भीतर आपको केसर का पौधा दिख जाएगा। जिसमें आपको नारंगी रंग के तीन सिगमा दिखेंगे। वही केसर होते हैं। उनको आपको आराम से निकाल कर धूप में सुखाकर इस्तेमाल करना होता है। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।

यह भी देखें- करी पत्ता से जुड़ी 3 जरूरी बात कोई नहीं बताएगा, जानिये पौधा हरा-भरा-घना कैसे करें और पत्ती तोड़ने का सही तरीका

Video में मैडम ने केसर लगाके दिखाया

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अन्य साथियों के साथ केसर लगाने की जानकारी को शेयर कर सकते हैं।

यह भी देखें- लौकी की बेल हजारों लौकियों से लद जायेगी, डालें ये सफेद चीज, मुफ्त में मिलेगी ताजा सब्जी, पड़ोसियों को तक बांटना पड़ेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद