अथाह पैसा कमाके फ़ौरन होंगे अमीर, केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही डिमांड, इतने दिन में 8 लाख रु आएंगे, जानिये पूरा प्लान

अथाह पैसा कमाके फ़ौरन होंगे अमीर, केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही डिमांड, इतने दिन में 8 लाख रु आएंगे, जानिये पूरा प्लान। जिससे इस बिज़नेस की मिल जाए पूरी जानकारी।

केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही डिमांड

अगर किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जो खेती से जुड़ा हुआ हो, जिससे अभी और आने वाले समय में भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो केंचुआ खाद का बिजनेस कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं आजकल किसान जैविक खेती की और आगे बढ़ रहे हैं। क्योंकि केमिकल वाले खाद डालकर खेतों की उपज कम होती जा रही है। जिससे किसान जैविक खेती की ओर जा रहे हैं और वर्मी कंपोस्ट खाद खेतों में डाल रहे हैं। जिससे मिट्टी उपजाऊ हो रही है और उन्हें ज्यादा उपज भी मिल रही है।

तो चलिए जानते हैं वर्मी कंपोस्ट यानी कि केंचुआ खाद क्या है, इसे कैसे बनाते हैं, केंचुआ खाद के बिजनेस में कितना खर्चा आएगा और इसे ₹800000 की कमाई कितने समय में हो जाएगी।

केंचुआ खाद क्या है और कैसे बनती है ?

केंचुआ खाद से होने वाली कमाई जानने से पहले यह जान लीजिये कि आखिर ये है क्या, इसे बनाया कैसे जाता है। तो बता दे कि जब केंचुए जैविक खाद को खाकर मल निकालते है तो वह वर्मीकम्पोस्ट खाद होती है। इससे बनाना बेहद आसान है। जिसमें बढ़िया खाद बनाने के लिए रेड वर्म यानी कि ऐसिनिया फोटिडा केंचुआ लेना है। यह केंचुए गोबर खाकर खाद बना देते है।

जिसके लिए सबसे पहले वर्मी-बेड बनाना है। इसे बेड के साइज की बात करें तो लंबाई – चौड़ाई करीब 100 स्क्वायर फ़ीट और ऊंचाई 3 – 4 फ़ीट रखे। इसके आलावा आपको इन बेड को धूप से बचाना है। जिसके लिए आप सूखी घास या कपड़े और जूट के बोरे से इन्हे ढक सकते है। कुछ लोग पेड़ की छाँव में भी खाद बनाते है। साथ ही बता दे की इस बेड को सूखी हरी घास, गोबर और खेत से निकले कचरे आदि से भरा जाता है और केंचुए इस खाद को खाकर वर्मी कम्पोस्ट बना देते है। नमी बनाये रखने के लिए बीच-बीच में पानी डालें।

अथाह पैसा कमाके फ़ौरन होंगे अमीर, केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही डिमांड, इतने दिन में 8 लाख रु आएंगे, जानिये पूरा प्लान

यह भी पढ़े- अँधेरे में तीर क्यों चलाना जब 45 दिन में 2 लाख कमाने का मिल रहा फार्मूला, ऐसे करें इस सब्जी की खेती, यहाँ समझे पूरा गणित

केंचुआ खाद से कितनी होगी कमाई

आजकल देश के कई ऐसे युवा है जो की वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस करके अपने घर में बैठे के अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें वह खाली पड़ी जमीन में वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे ग्राहक है जो उनके पास खुद आकर खाद लेकर जाते हैं। क्योंकि किसान खुद खाद नहीं बना सकते। उन्हें खेती किसानी में भी समय देना होता है। इसलिए अगर आप यह बिजनेस करेंगे तो इससे किसान आपके पास दौड़े चले आएंगे।

जिसमें अगर आप वर्मीकंपोस्ट खाद का बिजनेस कर रहे हैं तो इसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन घर बैठे बेंच सकते हैं। जिसमें अगर आप 20 बेड बनाकर केंचुए खाद को तैयार करते हैं तो लागत 30 से लेकर ₹50000 तक आ सकती है। लेकिन इससे कमाई की बात करें तो 2 साल में 8 से 10 लाख कर सकते हैं। लेकिन बिजनेस में मार्केटिंग भी करनी होगी। जितनी जल्दी आप बाजार में पैर जमा लेंगे उतनी अच्छी कमाई भी कर पाएंगे। इस बिजनेस में सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि केंचुआ बेचकर भी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- मुट्ठी भर जमीन से दनादन आ रहा धन, खेती की गजब की तरकीब अपना कर किसान ने की तगड़ी कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद