केले की खेती में है पैसा, दो एकड़ में लगाकर किसान हुआ मालामाल, 12वीं पास होकर भी कर दिया कमाल

केले की खेती में है पैसा, दो एकड़ में लगाकर किसान हुआ मालामाल, 12वीं पास होकर भी कर दिया कमाल। चलिए जानते हैं कैसे शुरू की केले की खेती। कितनी लागत के साथ हो रही कमाई।

केले की खेती

केले की खेती कमाई का एक बढ़िया जरिया बन गया है। कई ऐसे किसन है जो पारंपरिक खेती के बजाय अब बागवानी करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें कुछ किसान ऐसे भी हैं जो केले की खेती में तगड़ा मुनाफा ले रहे हैं। जिसमें इन किसानों में एक अमेठी जिले के रामबचन सिंह भी है, जो कि दो एकड़ में केले की खेती करके अच्छा खासा ले रहे हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। लेकिन केले की खेती में वह कमाल दिखा रहे हैं। चलिए जानते हैं वह कितनी लागत में केले की खेती कर रहे हैं।

केले की खेती में कमाई

केले की खेती में फायदा ही फायदा है। वहीं अगर जैविक तरीके से किसान खेती करते हैं तो और ज्यादा उन्हें कीमत मिलती है। जिसमें अमेठी के यह किसान जैविक विधि से खेती करते हैं। यानी कि रासायनिक खाद की जगह पर गोबर की खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उन्हें 50,000 की लागत में दो एकड़ में ही दो से ढाई लाख रुपए की कमाई हो रही है।

केले की खेती में ज्यादातर किसान कच्चा केला, पका केला बेचने के साथ-साथ जब फल की तोड़ाई हो जाती है तो बचा हुआ कचरा खेतों में बिछाकर खाद भी बना लेते हैं। जिससे मिट्टी उपजाऊ भी हो जाती है। यानी कि हर तरह से किसानों को इसमें फायदा है। चलिए जानते हैं केले की खेती कैसे की जाती है।

केले की खेती में है पैसा, दो एकड़ में लगाकर किसान हुआ मालामाल, 12वीं पास होकर भी कर दिया कमाल

यह भी पढ़े- जुलाई में खेत नहीं पानी में उगने वाले फल की खेती से होंगे अमीर, जानिये कौन-सा फल चमका देगा किस्मत

केले की खेती कैसे करें

  • केले की खेती में कमाई तो है लेकिन इसके लिए आपको सही तरीके से खेती करनी होगी। जिसमें खेती के सही समय की एक बात करें तो जून-जुलाई में अगर रोपाई विधि से केले की खेती करते हैं तो ऊपज 70 से लेकर 75 टन प्रति हेक्टेयर मिलता है। वहीं अगर अक्टूबर से नवंबर के बीच केले की खेती करते हैं तो 50 से 55 टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन मिलता है। यानी की जून जुलाई के समय अधिक उपज मिल रही है।
  • केले की खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6 से लेकर 7.5 के बीच का वेतन मान जाता है।
  • जहां पानी की बढ़िया व्यवस्था हो वहां केले की खेती करनी चाहिए।
  • वही मिट्टी की बात करें तो युक्त दोमट और मटियार दोमट केले की खेती के लिए बढ़िया मिट्टी होती है।
  • केले की खेती करने के लिए गर्मी में बढ़िया तीन से चार बार खेत की जुताई कर लेनी चाहिए। साथ ही अंत में आपको बढ़िया सड़ा हुआ गोबर मिट्टी में मिला देना चाहिए ,जिससे मिट्टी उपजाऊ हो जाती है।
  • केले की खेती में सिंचाई के बात करें तो गर्मी के दिनों में 4 से 5 दिन के अंतराल में पानी डाला जाता है। जबकि ठंड में 7 से 8 दिन के अंतराल में केले की सिंचाई की जाती है।
  • पहली बार केले की खेती करते है तो लगाने के तीन साल तक उसी पेड़ से फसल मिलती है। जिसमें जब पहली बार फसल 13 से 14 माह के बाद काटते है। जिससे एक एकड़ से करीब 600 से 700 क्विंटल हरा के साथ मोटा केला मिल जाता है।

यह भी पढ़े- सूखी-बंजर जमीन से लाखो रु कमा लेंगे, ये फसले कम पानी में देती है बढ़िया उपज, हो जाएंगे अमीर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद