इस नस्ल की भैस का पालन देगा छप्परफाड़ पैसा, घर में बहने लगेगी दूध की धाराएं। जाफरबादी भैस को पलना अच्छा होता है। जाफरबादी नस्ल अपनी भारी शरीर और अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए जानी जाती है। जाफराबादी भैंस को पलने के लिए इसकी देखभाल अच्छे से करना चाहिए।
जाफरबादी भैस की खासियत
जफरबादी भैस का पालन बहुत आसान होता है। इसके पालन के कई फायदे भी है इस भैस में कई सारी खासियत है जैसे यह रोजाना 8–18 लीटर तक दूध देने में सक्षम है। कई सारी भैसे जिनकी अच्छी देखरेख की जाए वह भैंसे 20 लीटर दूध दे सकती हैं।
जाफरबादी भैस की पहचान
जाफरबादी भैस का बहुत भारी शरीर और चौड़ी छाती के साथ घुमावदार सींग ओर मुड़ते रहते हैं। जाफरबादी भैस को अधिकतर काला या गहरा भूरा रंग में देखा जाता है। जाफरबादी भैस लगभग 15–18 साल तक जीवित रह सकती है।
यह भी पढ़े: धान के भाव में बदलाव, धान की कीमतों में आया 120 रूपए का उछाल, जाने 4 अप्रैल के ताजा धान के मंडी भाव
जाफरबादी भैस के पालन का तरीका
जाफरबादी भैस के पालन के लिए सबसे पहले आप एक जगह की जरुरत पड़ेगी। यह जगह ऐसी होनी चाहिए जहां हवा हो और सूखा इसके साथ ही साफ़ शेड होना जरुरी है। जाफरबादी भैस को गर्मी से बचाने के लिए आपको छाया व्यवस्था रखे। इसको समय पर पानी पिलायें इसके साथ खानपान पर ध्यान दे।
जाफरबादी भैस से कमाई
जाफरबादी भैस में ज्यादा दूध देने की क्षमता होती है। जाफरबादी भैस से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। जाफरबादी भैस के पालन से आप महीने के 20 से 30 हजार रूपए की कमाई कर सकते है इसके साथ ही आप सालाना लाखो की कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े: गेहूं के भाव में आई तेजी, भाव में आई 100 रूपए की तेजी, जाने 4 अप्रैल के ताजा गेहूं के भाव