मोगरा के पौधे में फूलों की कमी है, तो चलिए आपको बताते हैं ज्यादा फूल लेने के लिए किन-किन बातों का मुख्य तौर पर ध्यान रखना है-
मोगरा फूल
मोगरा फूल बेहद सुंदर और खुशबूदार होता है। यह सफेद रंग के फूल होते हैं। इसे लगाना बेहद आसान है। कटिंग के द्वारा भी लगा सकते हैं। अगर आपके घर में पहले से मोगरा लगा हुआ है, उसमें और लाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको उसके लिए तीन उपाय बताने जा रहे हैं। इस समय अगर आप मोगरा में बढ़िया से ध्यान देंगे तो आने वाले कुछ महीने मोगरा लगातार खुद ही ढेरो फूल देता रहेगा। इस समय कुछ जगहों में फूल एक दो बार आ भी चुका है, लेकिन जिन लोगों के पौधे में अभी भी फूल नहीं खिल रहा है तो चलिए जानते हैं क्या करना है।

मोगरा में इन बातों का रखे ध्यान
नीचे लिखे तीन बिंदुओं के अनुसार जाने मोगरा में ज्यादा फूल लेने के लिए क्या-क्या करना चाहिए-
- सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपने मोगरा प्लांट लगाया है तो वह किस जगह पर रखा हुआ है। अगर उसमें 7 से 8 घंटे की धूप नहीं लग रही है तो इससे भी फूल कम खिलते हैं इसलिए ऐसी जगह पर रखें।
- दूसरी बात की बात करें तो आपको करीब 20 दिन के अंतराल में पौधे के आसपास की मिट्टी की गुड़ाई करनी है। खरपतवार निकाल देना है, और मिट्टी में थोड़ा वर्मी कंपोस्ट मिला दें इससे पौधे को पोषण मिलेगा। पानी जब देते हैं तो उसमें थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट डाल दीजिए। एप्सम सॉल्ट वाला पानी देने से मोगरे में फूल अधिक खिलाते हैं, पौधे का विकास बढ़िया से होता है। क्योंकि इसमें मैग्नीशियम और सल्फर होता है।
- मिट्टी में नमी बनाए रखें। यह भी मुख्य तौर पर ध्यान रखना है कि मोगरा के पौधे की मिट्टी एकदम से सूखनी नहीं चाहिए। आपको बीच-बीच में समय पर पानी देते रहना है। गर्मियों में अधिक पानी की जरूरत पड़ेगी और बढ़िया पौधे को ऊपर से पानी देना है जिससे पत्तियां भी भींग जाए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद