किसान नया ट्रैक्टर खरीदने से पहले यह 5 गलतियां ना करें, नहीं तो होगी पैसों की बर्बादी, जानें सस्ता-अच्छा ट्रैक्टर खरीदने की ट्रिक

On: Tuesday, August 12, 2025 4:11 PM
नया ट्रैक्टर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

नया ट्रैक्टर लेने जा रहे हैं? तो चलिए मुख्य पांच बातें बताते हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है, जिससे पैसों की बचत होगी, बर्बादी नहीं।

ट्रैक्टर की जरूरत हर किसान को

ट्रैक्टर एक मुख्य कृषि यंत्र है। इस शक्तिशाली मशीन से खेती के कई काम, जैसे जुताई, बुवाई और कटाई, किए जाते हैं। अगर किसान के पास ट्रैक्टर नहीं होता, तो किराए पर लेने में भी काफी खर्चा आता है। इसीलिए हर किसान का सपना होता है कि उसके पास खुद का ट्रैक्टर हो।

ट्रैक्टर एक बहुमुखी कृषि मशीन है। अगर किसान के पास अपना ट्रैक्टर होता है, तो खेती के खर्च कम हो जाते हैं तथा उसे किराए पर देकर अलग से कमाई भी की जा सकती है। तो अगर आप भी एक नया ट्रैक्टर लेना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं, शोरूम में जाने से पहले और शोरूम में जाने के बाद, कौन-सी पांच बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

नया ट्रैक्टर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

ट्रैक्टर की जानकारी लें

जिन्हे नया ट्रैक्टर लेने का मन है, उसे सबसे पहले एक बढ़िया ट्रैक्टर की जानकारी लेनी चाहिए। इसके लिए इंटरनेट, अखबार इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट और अखबारों में कई तरह के इश्तिहार आते हैं, जिनमें ट्रैक्टर के बारे में पूरी जानकारी और उस पर मिलने वाले ऑफर व डिस्काउंट की भी जानकारी दी जाती है।

इस बारे में किसान भाई शोरूम में जाकर सेल्समैन से भी बात कर सकते हैं। शोरूम के सेल्समैन ट्रैक्टर पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उनसे डिस्काउंट के बारे में पूछना चाहिए।

इससे किसान के अंदर आत्मविश्वास आता है और ट्रैक्टर की कीमत भी कम हो सकती है। विभिन्न ट्रैक्टरों की आपस में तुलना भी करनी चाहिए।

बजट तय करें

ट्रैक्टर कितने में खरीदना है और आपका बजट कितना है, इसे पहले से निश्चित कर लें। उसके बाद जब शोरूम जाएं, तो सेल्समैन को अपने बजट को थोड़ा घटाकर बताएं, ताकि वह आपको ज्यादा महंगा ट्रैक्टर दिखाने की कोशिश न करे। मोलभाव करने पर कीमत और भी कम हो सकती है।

मोलभाव जरूर करें

शोरूम पर ट्रैक्टर खरीदते समय सेल्समैन से मोलभाव जरूर करें। कई किसान मोलभाव करके ट्रैक्टर की कीमत कम कर लेते हैं, क्योंकि शोरूम में मोलभाव की पूरी गुंजाइश रहती है और इससे कीमत घट सकती है।

यह भी पढ़े- अगस्त में लगाएं ये 2 सब्ज़ी, एक एकड़ से 3 से 4 लाख रु का मुनाफ़ा तय, 300 से 400 क्विंटल तक मिलता है उत्पादन

वारंटी और बीमा की जानकारी लें

किसान भाइयों को शोरूम में ट्रैक्टर की वारंटी तथा वारंटी को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक शर्तों के बारे में जरूर पूछना चाहिए। यह बहुत जरूरी है। इतना ही नहीं, बीमा के बारे में भी जानकारी लें। बीमा एजेंट का नंबर कहीं सुरक्षित नोट करके रखें और सेव कर लें, ताकि भविष्य में परेशानी न हो।

पुराने ग्राहकों और मिस्त्री से राय लें

जिस कंपनी या मॉडल का ट्रैक्टर आप लेना चाहते हैं, उसके बारे में पुराने ग्राहकों से पूछें। अगर किसी किसान के पास वही मॉडल है, तो उनसे जानें कि ट्रैक्टर कैसा काम कर रहा है। अगर आप किसी भरोसेमंद मिस्त्री को जानते हैं, तो उनसे भी इस ट्रैक्टर की खासियत, खराबी और चुनौतियों के बारे में पूछें। इससे आपको सही ट्रैक्टर चुनने में आसानी होगी।

यह भी पढ़े- किसानों के खाते में आए 3900 करोड़ रुपए, कई राज्यों के किसान हुए लाभान्वित, कृषि मंत्री ने बताया किसानों को भगवान, जानिए योजना

Leave a Comment