धान किसानों के लिए हीरो है यह एक मशीन, करती है 4 काम, बचाती है मजदूरी और समय, जानिए इसकी कीमत और खासियत

On: Monday, October 13, 2025 3:00 PM
करतार हार्वेस्टर मशीन

धान काटने की एक ऐसी मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो एक साथ कई काम कर देती है और किसानों को कई तरह के फायदे भी देती है।

करतार हार्वेस्टर मशीन

धान काटने के लिए इस समय कई किसान मशीनों की तलाश में हैं, क्योंकि मजदूरी बहुत ज्यादा हो गई है और मजदूर आसानी से मिलते नहीं हैं। मजदूरों की कमी के कारण काम लंबा खिंच जाता है। मौसम ऐसा है कि कभी भी बारिश हो सकती है, तो ऐसे में किसानों को लगता है कि मशीन मिल जाए तो वे फटाफट धान की कटाई कर लें।

इसलिए यहां पर आपको एक शानदार मशीन के बारे में बताया जा रहा है। एक किसान ने बताया कि उनके पास करतार हार्वेस्टर मशीन है, जो कि बहुत ही शानदार है। इस मशीन की मदद से एक एकड़ धान की कटाई केवल 1 घंटे के भीतर की जा सकती है।

इससे सिर्फ धान की कटाई ही नहीं होती, बल्कि अन्य काम भी पूरे हो जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं करतार हार्वेस्टर मशीन की खासियतें। इसमें एसएमएस तकनीक लगी हुई है, जिसे सरकार ने आवश्यक करार दिया है। बिना एसएमएस के हार्वेस्टर का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।

हार्वेस्टर का एसएमएस तकनीक के साथ फायदे

  • हार्वेस्टर का एसएमएस तकनीक के साथ उपयोग करने पर किसानों को कई फायदे मिलते हैं। इससे समय की बचत होती है और धान की कटाई के साथ-साथ पराली प्रबंधन का काम भी एक साथ हो जाता है।
  • इसके अलावा, किसानों को खेत की सफाई अलग से नहीं करनी पड़ती क्योंकि खेत में पराली नहीं बचती। इससे अगली फसल की तैयारी भी आसान हो जाती है।
  • हार्वेस्टर मशीन में लगी एसएमएस तकनीक की वजह से मिट्टी भी अच्छी रहती है, क्योंकि यह पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेत में ही बिखेर देती है। इस कारण पराली जलाने की झंझट भी नहीं होती।
  • पराली जलाने से मिट्टी खराब होती है, पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है और अब सरकार भी इस पर सख्ती कर रही है।

मशीन की कीमत और लागत

इस मशीन की मदद से यदि किसान फसल की कटाई करते हैं, तो उन्हें खर्चा कम आता है। ₹2000 से ₹2500 में एक एकड़ की फसल की धान कटाई हो जाती है। अगर करतार हार्वेस्टर की कीमत की बात करें, तो एक किसान ने बताया कि उन्हें यह मशीन पंजाब से मिली थी। इसकी कीमत ₹32 लाख पड़ी थी। यह 2019 मॉडल है। इस मशीन की खासियत यह है कि यह फटाफट धान की कटाई कर देती है और केवल 10 लीटर डीज़ल में काम कर जाती है। वहीं, इस करतार हार्वेस्टर में एसएमएस तकनीक भी लग जाती है, जिससे फसल की कटाई के साथ पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेत में ही बिखेर दिया जाता है।

इससे खेत साफ हो जाता है, जुताई में आसानी होती है और यह मशीन पर्यावरण के अनुकूल काम करती है।

यह भी पढ़े- सब्ज़ी-फल लगाने की यह सस्ती मशीन किसानों को कमरदर्द से बचाएगी, 1 मिनट में 18 पौधे लगाएगी, जानें कीमत और कहां मिलेगी