काजू-बादाम को भी मात देता है यह ड्राई फ्रूट, फायदे जान हिल जाएगा आपका भी दिमाग, जाने क्या है नाम
क्या है इस ड्राई फ्रूट का नाम और फायदे
यह एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो दुनिया के कई अच्छे-अच्छे ड्राई फ्रूट जैसे काजू बादाम को भी फायदे के मामले में मात दे देता है। इस ड्राई फ्रूट का नाम टाइगर नट्स है। इस ड्राई फ्रूट के इतने सारे फायदे हैं कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। जिसके कारण इसकी मार्केट में लगातार डिमांड बढ़ती रहती है। इस टाइगर नट्स के फायदे आपको बता दे इसे आपका हृदय को बहुत फायदे मिलते हैं इससे आपका पाचन सही होता है।
इससे आपका ब्लड शुगर कम होता है इसमें आपको कई गुना मात्रा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट ब्लड शुगर लेवल को कम करने की क्षमता मिलती है। इस प्रकार यह टाइगर नट्स कोई रूप से आपके लिए फायदेमंद होता है। अब हम आपको टाइगर नट्स की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी बताते हैं।
टाइगर नट्स की खेती कैसे करें
टाइगर नट्स की खेती करना बहुत ही आसान होता है। टाइगर नट्स की खेती करने के लिए आपको बी की जरूरत होती है या फिर आप बीज नहीं ला पा रहे हैं तो आप नर्सरी से इसके पौधे खरीद सकते हैं। जिनको आप खेत में लगा सकते हैं इसकी रोपाई करने से पहले आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपको जमीन तैयार कर ली नहीं होगी। इसके बाद आपको इसकी रोपाई करनी होगी। इसके बाद आपको खेत में गड्ढे करके इसमें टाइगर नट्स के पौधे लगा देने होंगे। जब पौधे लग जाए तो आपको लगभग इसके चार से पांच साल के बाद में इससे फल प्राप्त होने लग जाते हैं। इस प्रकार आप टाइगर नट्स की खेती कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: विश्व की अनोखी सब्जी की खेती करके किसानों की खुलेगी किस्मत, इसकी खेती से बरसेगा खूब झमाझम रूपया
टाइगर नट्स से कमाई
टाइगर नट्स की अगर आप खेती करते हैं तो इससे कमाई की बात करें तो आपको बता दे कि इस ड्राई फ्रूट की कीमत मार्केट में प्रति किलो हजार रुपए पाई जाती है। जिसके चलते इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा मांग होती है। अगर आप इसकी खेती एक बीघा जमीन में भी कर लेते हैं तो आपको लगभग आराम से चार से पांच लाख रुपए की कमाई हो जाती है। इस प्रकार आप टाइगर नट्स की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। यह किसानों के लिए अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है।