कद्दू की खेती करके किसान कम लागत में अधिक कमाई करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको कद्दू की एक ऐसी वैरायटी बताने जा रहे हैं जिसमें शून्य के बराबर खर्चा आता है। लेकिन कमाई कई गुना ज्यादा होती है-
5000 रु में 5 लाख कमाई
कई ऐसे किसान है जो की अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं जैसे की रमेश मौर्य जी। जो कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने आईटी की पढ़ाई की है और यह खेती में अच्छा नाम कमा रहे हैं। आपको बता दे की कद्दू की खेती से इन्हें तगड़ा मुनाफा हो रहा है और लागत 5000 आ रही हैं। 5000 से 5 लाख कमाने का तरीका इन्होंने दुनिया को बताया है। तो चलिए आपको भी बताते हैं यह कद्दू की कौन-सी वेराइटी लगाते हैं, उसकी खासियत क्या है, और कैसे बिना अधिक खर्चे के खेती कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- पाइप मोड़ने का ऐसा जुगाड़ किसानों को मेहनत से बचाएगा, Video में देखें युवा ने दिखाया गजब का कमाल
कद्दू की वैरायटी
सबसे पहले हम कद्दू की वैरायटी की बात कर लेते हैं तो उन्होंने कोई आम नहीं बल्कि एक अनोखे कद्दू की खेती का चुनाव किया है। दरअसल वह चंपक कद्दू की खेती करते हैं जो कि लंबे आकार के होते हैं। जी हां यह सामान्य कद्दू की तरह गोल नहीं होते बल्कि लंबे होते हैं। यह कद्दू की फसल 2 महीने के लिए है, 45 दिन में तुड़ाई शुरू हो जाती है। वह एक बीघा में चंपक कद्दू की खेती करते हैं। एक पेड़ से ही इसमें 8 से 10 किलो उत्पादन मिल जाता है।
यह हरे रंग का कद्दू होता है जो की लौकी की तरह लंबा होता है। इस कद्दू के ग्राहक शहरों में अधिक है। इस कद्दू की मुख्य खासियत यह है कि यह सर्दियों में पाया जाता है जब सर्दियों में गोल आकार का कद्दू नहीं रहता तब यह कद्दू धूम मचाता है।
सिर्फ 5000 का खर्चा
चंपक कद्दू की खेती कम लागत की खेती होती है। इसमें सिर्फ 5000 का खर्चा आता है। वह बताते हैं कि एक बीघा में सिर्फ बीज का खर्चा उन्हें आता है। किसी तरह की खाद की जरूरत नहीं होती। इसे अगर किसान ज्यादा पैदावार लेने के लिए लगा रहे हैं तो गोबर की पुरानी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी इसमें किसी तरह के अन्य खाद की जरूरत नहीं होती। अच्छी पैदावार किसानों को मिल जाती है। यह वैरायटी इतनी बढ़िया है कि किसानों को इसमें ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है। हाथो-हाथो बिक्री भी हो जाती है।
यह भी पढ़े- मिर्च का पौधा रॉकेट के स्पीड से बढ़ेगा, 20 ग्राम यह खाद डालें, बंपर होगी पैदावार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











