कड़ाके की ठंड में करे इस लाभकारी फसल की खेती, छोटे से जमीन से मिलेगा पैसों का भरा पूरा खजाना

कड़ाके की ठंड में करे इस लाभकारी फसल की खेती, छोटे से जमीन से मिलेगा पैसों का भरा पूरा खजाना

क्या है इस फसल का नाम

इस फसल से कई तरह के फायदे मिलते है। इस फसल का नाम एलोवेरा है। इसकी खेती का उपयुक्त समय फरवरी से लेकर नवंबर तक होता है। एलोवेरा का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इस एलोवेरा की खेती से प्रति हेक्टेयर 50 से 60 टन मोटी पत्तियां मिलती है। इसको लगभग तैयार होने में 8 से 10 महीने का समय लग जाते हैं। इस प्रकार से आप एलोवेरा की खेती से भरपूर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: 23 करोड़ का भैंसा देख के आंखों पर लगाना पड़ जाएगा चश्मा, कीमत का राज जान के उड़ जाएंगे आपके होश

एलोवेरा की खेती कैसे करें

इसकी खेती करने के लिए आपको एलोवेरा के रोपा की भी आवश्यकता होती है। जिसके बाद आप इस खेत को तैयार करने के लिए 2 से 3 बार अच्छे से जुताई करनी पड़ती है उसके बाद आपको इस खेत को समतल कर लेना होता है। फिर आप इस खेत में एलोवेरा की रोपाई कर सकते हैं। एलोवेरा की या फसल अच्छे से विकसित हो सके इसके लिए आपको समय पर सब उर्वरको और खाद का प्रगोग करना होता है। इस प्रकार अगर आप अच्छे से खेती करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े: नवम्बर में करें इस अनोखी सब्जी की खेती, 70 साल की उम्र में भी लगोगे 18 साल के जवान, जाने क्या है सब्जी का नाम

एलोवेरा से कमाई

एलोवेरा की खेती से आपको लगभग ₹50000 की लागत एक हेक्टेयर जमीन में आती है। एलोवेरा की खेती करने के बाद आप साल भर में एलोवेरा की फसल से लगभग 10 लख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस प्रकार आप एलोवेरा की खेती से अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। एलोवेरा का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इसके कई सारे फायदे है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment